भीलवाड़ा: राजस्थान में अशोक गहलोत के चौथी बार सीएम बनने की चर्चा सियासी गलियारों में लगातार चलती रहती है। वहीं समय समय उनके विरोधी इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उन पर तंज भी कसते रहते है। कांग्रेस को लेकर चलने वाला यह सवाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। आज भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के जन्म शताब्दी वर्ष पर हुए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने जो बयान दिया, उसने सियासी पारे को फिर से चढ़ा दिया है। दरअसल, यहां शिवचरण माथुर की चर्चा करते हुए मीणा ने कहा कि वह ऐसे नेता थे, जिन्होंने दो बार छोटी-छोटी बातों पर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन आजकल के नेता ऐसे हैं कि वह कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं।
पायलट समर्थक सांसद के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा
सचिन पायलट के प्रबल समर्थक के तौर पर पहचाने जाने वाले सांसद मुरारी लाल मीणा प्रदेश की राजनीति में नई गर्मी पैदा कर दी है। उनके बयान को सियासी जानकार अशोक गहलोत से जोड़कर देख रहे हैं। यह माना जा रहा है कि मुरारी लाल मीणा का यह बयान गहलोत पर किया गया था तंज था। बता दें कि आज मांडलगढ़ में हुए कार्यक्रम में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू, AICC मीडिया डिपार्टमेंट चेयरमैन पवन खेड़ा , पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला , पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी , झुनझुनू सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा, विधायक सुरेश गुर्जर , विधायक हरिमोहन शर्मा और विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित पार्टी के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
बीजेपी ने भी कसा तंज
सांसद मुरारीलाल मीणा के बयान ने जहां कांग्रेस के अदरूनी कलह को एक बार फिर उजागर कर दिया है। वहीं मीणा के बयान पर बीजेपी ने भी अशोक गहलोत पर सियासी वार किया है। राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मीणा के बयाान को ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ , कुर्सी मुझे छोड़ ही नहीं रही -अशोक गहलोत जी आजकल के नेता तो अपनी कुर्सी से ऐसे चिपकते हैं चाहे कुछ भी हो जाए छोड़ते नहीं उसको- अशोक गहलोत जी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता मुरारीलाल मीणा'।
पायलट समर्थक सांसद के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा
सचिन पायलट के प्रबल समर्थक के तौर पर पहचाने जाने वाले सांसद मुरारी लाल मीणा प्रदेश की राजनीति में नई गर्मी पैदा कर दी है। उनके बयान को सियासी जानकार अशोक गहलोत से जोड़कर देख रहे हैं। यह माना जा रहा है कि मुरारी लाल मीणा का यह बयान गहलोत पर किया गया था तंज था। बता दें कि आज मांडलगढ़ में हुए कार्यक्रम में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू, AICC मीडिया डिपार्टमेंट चेयरमैन पवन खेड़ा , पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला , पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी , झुनझुनू सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा, विधायक सुरेश गुर्जर , विधायक हरिमोहन शर्मा और विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित पार्टी के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ , कुर्सी मुझे छोड़ ही नहीं रही -अशोक गहलोत जी
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) October 8, 2025
आजकल के नेता तो अपनी कुर्सी से ऐसे चिपकते हैं चाहे कुछ भी हो जाए छोड़ते नहीं उसको- अशोक गहलोत जी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता मुरारीलाल मीणा 😊 pic.twitter.com/fwMJMchrIA
बीजेपी ने भी कसा तंज
सांसद मुरारीलाल मीणा के बयान ने जहां कांग्रेस के अदरूनी कलह को एक बार फिर उजागर कर दिया है। वहीं मीणा के बयान पर बीजेपी ने भी अशोक गहलोत पर सियासी वार किया है। राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मीणा के बयाान को ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ , कुर्सी मुझे छोड़ ही नहीं रही -अशोक गहलोत जी आजकल के नेता तो अपनी कुर्सी से ऐसे चिपकते हैं चाहे कुछ भी हो जाए छोड़ते नहीं उसको- अशोक गहलोत जी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता मुरारीलाल मीणा'।
You may also like
UPSC Mains Result 2025: कब आएगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट? पहले इतने नंबर लाने वाले हुए थे पास
Bank Jobs: 3500 पदों की इस भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
भारत में खपत वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगी, अगले साल 7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है विकास दर : रिपोर्ट
अहोई अष्टमी स्पेशल : महादेव के इस मंदिर में दूर होती है संतान से जुड़ी हर बाधा, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम
बिहार विधानसभा चुनाव: जनसुराज की पहली सूची जारी, 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा