Next Story
Newszop

सिद्धार्थ शुक्ला को भूलीं शहनाज? एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया पोस्ट तो भड़के फैंस, जमकर निकाला गुस्सा

Send Push
सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी थी, जिसे शहनाज गिल शायद भूल गईं और यूजर्स के निशाने पर आ गईं। सिदार्थ की 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और उनकी मंगलवार को चौथी डेथ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर शहनाज ने इंस्टाग्राम पर न तो कोई पोस्ट किया और ना ही सिद्धार्थ को याद करते हुए कोई स्टोरी ही शेयर की। इसी के कारण उन्हें एक्टर के फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा।



'बिग बॉस 13' के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की याद में जहां फैंस आंसू बहा रहे थे, वहीं कई फैंस ने एक्टर की याद में जगह-जगह लोगों को मुफ्त खाना खिलाया। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ के दोस्त, शुभचिंतक और परिवार के लोग याद कर रहे थे। हर किसी को इंतजार था कि शहनाज उनके लिए कुछ पोस्ट करेंगी, पर ऐसा नहीं हुआ।





शहनाज गिल पर यूजर्स भड़के- सिद्धार्थ कैसे भूलीं?

इसी को लेकर फैंस शहनाज गिल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्ट्रेस को शर्म आनी चाहिए। शहनाज ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। इसी पर फैंस ने गुस्सा निकालना शुरू कर दिया कि वह उस इंसान को कैसे भूल सकती हैं, जिसने उन्हें बनाया और इतनी तवज्जो दी।



image

'2 सितंबर कोई स्टोरी, कोई पोस्ट नहीं, कैसे भूल गई शहनाज?'

शहनाज के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'यार आप कैसे भूल सकती हैं आज का दिन? कैसे?' एक ने लिखा, 'फेमस हो गई, इसलिए भूल गई वरना बिग बॉस में सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने आई थी, और बोली थी कि हमेशा ऐसे ही याद करेगी। ट्रिब्यूट करके फेमस होते ही भूल गई।' एक फैन का कमेंट है, 'आज 2 सितंबर है, न कोई स्टोरी और ना कोई पोस्ट।'



image

शहनाज गिल के फैंस ने किया बचाव- पोस्ट नहीं किया तो ये मतलब नहीं....

हालांकि, शहनाज के फैंस ने उनका बचाव किया और कहा कि अगर कोई पोस्ट नहीं किया है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि सना दुखी नहीं होगी। एक फैन ने सवाल किया कि क्या पोस्ट या स्टोरी शेयर करके ही दुख जाहिर किया जा सकता है? शहनाज के एक फैन ने लिखा, 'शहनाज पर बोझ डालना बंद करो। सिद्धार्थ की फैमिली से कहो कि वो कुछ पोस्ट करे या बोले क्योंकि जब उसने सिद्धार्थ के बर्थडे पर डाला था, तो एक्टर की फैमिली ने ताने मारे थे।'





'बिग बॉस 13' से बढ़ी थीं शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की नजदीकियां

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक साथ 'बिग बॉस 13' में नजर आए थे। शो में उनकी जोड़ी और बॉन्डिंग खूब पसंद की गई थी। तभी फैंस ने उन्हें 'सिडनाज' नाम दिया था। सिद्धार्थ और शहनाज के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो शादी भी करने वाले थे। हालांकि, 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now