नई दिल्ली: WWE क्लैश इन पेरिस में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब बेकी लिंच ने अपनी पहचान छिपाकर सीएम पंक पर हमला किया और अपने पति सैथ रॉलिंस को उनका वर्ल्ड टाइटल बचाने में मदद की। यह घटना तब हुई, जब रॉलिंस एक फेटल 4 वे मैच में अपना खिताब बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, क्योंकि उनकी टीम द विजन के सदस्य उनके साथ नहीं थे।
रॉलिंस के लिए मुश्किल हालात
क्लैश इन पेरिस में सैथ रॉलिंस के सामने तीन दमदार सुपरस्टार्स सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो की चुनौती थी। उनकी टीम द विजन के सदस्य, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड, रोमन रेंस को बुरी तरह हराने के कारण एरीना से बाहर कर दिए गए थे। इसी बीच पॉल हेमैन भी कहीं नहीं थे क्योंकि रेंस ने उन पर भी हमला किया था। इन मुश्किल हालात में रॉलिंस को किसी की मदद की सख्त जरूरत थी और उन्होंने सभी उम्मीदें पूरी तरह से छोड़ दी थी।
मैच के दौरान, जब सीएम पंक GTS मूव देकर रॉलिंस को हराने ही वाले थे, तभी एक नकाबपोश ने रिंग में आकर उन पर हमला कर दिया और लो ब्लो मारा। उस हमलावर ने जब अपना नकाब हटाया, तो सब हैरान रह गए, क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस की पत्नी बेकी लिंच थीं। इस हमले के बाद रॉलिंस को पंक पर हमला करने और मैच जीतने का मौका मिल गया।
WWE में नए चैप्टर की शुरुआत
इस चौंकाने वाली घटना के बाद अब WWE में एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है। फैंस का मानना है कि बेकी लिंच अब द विजन का हिस्सा बन गई हैं। कई फैंस अब सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच बनाम सीएम पंक और उनकी पसंद की किसी महिला रेसलर के बीच एक मिक्स्ड टैग टीम मैच की कल्पना कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस नई कहानी को कैसे आगे बढ़ाता है और क्या पंक अपनी हार का बदला ले पाते हैं।
रॉलिंस के लिए मुश्किल हालात
क्लैश इन पेरिस में सैथ रॉलिंस के सामने तीन दमदार सुपरस्टार्स सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो की चुनौती थी। उनकी टीम द विजन के सदस्य, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड, रोमन रेंस को बुरी तरह हराने के कारण एरीना से बाहर कर दिए गए थे। इसी बीच पॉल हेमैन भी कहीं नहीं थे क्योंकि रेंस ने उन पर भी हमला किया था। इन मुश्किल हालात में रॉलिंस को किसी की मदद की सख्त जरूरत थी और उन्होंने सभी उम्मीदें पूरी तरह से छोड़ दी थी।
मैच के दौरान, जब सीएम पंक GTS मूव देकर रॉलिंस को हराने ही वाले थे, तभी एक नकाबपोश ने रिंग में आकर उन पर हमला कर दिया और लो ब्लो मारा। उस हमलावर ने जब अपना नकाब हटाया, तो सब हैरान रह गए, क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस की पत्नी बेकी लिंच थीं। इस हमले के बाद रॉलिंस को पंक पर हमला करने और मैच जीतने का मौका मिल गया।
WWE में नए चैप्टर की शुरुआत
इस चौंकाने वाली घटना के बाद अब WWE में एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है। फैंस का मानना है कि बेकी लिंच अब द विजन का हिस्सा बन गई हैं। कई फैंस अब सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच बनाम सीएम पंक और उनकी पसंद की किसी महिला रेसलर के बीच एक मिक्स्ड टैग टीम मैच की कल्पना कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस नई कहानी को कैसे आगे बढ़ाता है और क्या पंक अपनी हार का बदला ले पाते हैं।
You may also like
Health Tips- शरीर में विटामिन सी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानियां, जानिए इनके बारे में
Gym Tips- क्या आप जिम में टाइट कपड़े पहनते है, जान लिजिए इसके नुकसान
भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में चकिया पहले स्थान पर, शेखपुरा और तारापुर भी अव्वल
बनारसी वस्त्र उद्योग को संजीवनी, 200 से अधिक विवादों का निपटारा कर व्यापारियों को 13 करोड़ की वसूली
Animal Tips- क्या आपको पता हैं दुनिया का सबसे समझदार जानवर कौनसा हैं, आइए जानें