अगली ख़बर
Newszop

53 की कुंवारी तब्बू बन गईं महारानी, हरे अनारकली में दिखाया शाही रौब, रैंप पर अदाएं देख फिसला दीवानों का दिल

Send Push
इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो 50 का पड़ाव पार करने के बाद भी अपने लुक्स से दिल जीत लेती हैं। उनका स्टाइल इतना कमाल का है कि आज भी उनके आगे नए जमाने के सितारे फीके पड़ जाए और इस लिस्ट में तब्बू भी शुमार हैं। हसीना भले ही अब 53 साल की हो गई हैं और अभी तक कुंवारी हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में वह अभी भी किसी से पीछे नहीं रहतीं। तभी तो अब उनका महारानी वाला लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।

दरअसल, तब्बू नई दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में पहुंचीं। जहां जैसे ही उन्होंने रैंप पर एंट्री ली, तो हर कोई उनके शाही ठाठ- बाट देखता रह गया। वह इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ अपना जलवा बिखेर गईं कि किसी और पर ध्यान ही नहीं गया। अब आप खुद ही उनके लुक पर नजर डाल लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @lakmefashionwk)
'नूर' कलेक्शन में नूर की तरह चमकीं तब्बू image

हमेशा ही अपने देसी लुक्स से दिल जीतने वाली तब्बू फैशन वीक में Itrh के 'नूर' कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं। जहां वह उनके लेटेस्ट कलेक्शन से ही गहरे हरे रंग का अनारकली पहनकर सामने आईं और एकदम महारानी वाली वाइब्स दे गईं। गहनों से लेकर एक्ट्रेस के चेहरे पर नजर आ रहे तेज तक, सब कुछ उनके लुक की ब्यूटी को बढ़ा रहा है।



ऐसा है अनारकली image

तब्बू के अनारकली को इंटीक्रेट एम्ब्रॉयडरी और शिमरी जरी डीटेल्स से सजाया गया है। जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीव्स फुल हैं, तो ग्रीन कलर के इसमें दो डार्क शेड्स का कमाल का कॉम्बिनेशन देखने को मिला। जहां चोली वाले एरिया को हैवी वर्क से सजाया, तो उसके बॉर्डर को किरण लेस से हाइलाइट किया। जिसका कंधे पर आता डिजाइन शानदार लगा। वहीं, स्लीव्स को चोली के मुकाबले काम थोड़ा काम है।


घाघरा लगा शानदार image

अनारकली के साथ तब्बू का कलीदार घाघरा भी बेहद क्लासी लगा। जिसकी एक कली को हल्का तो दूसरे को गहरे हरे रंग का रखा और फिर उसे सेक्विन सितारों से बड़ी खूबसूरती से जाली वर्क बनाकर सजाया। जिसके बीच में बना फूल जैसा पैटर्न भी शानदार लगा। हर कली को डिफाइन करने के लिए सुनहरे सितारों से डिजाइन बनाया। वहीं, इस लहंगा अनारकली के साथ ही सिल्वर स्कर्ट अटैच है, तो इसे और रॉयलिटी टच दे गई।



दो दुपट्टे किए स्टाइल image

तब्बू के इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने का काम उनके दो दुपट्टों ने किया। जहां अनारकली लहंगे से मैचिंग दुपट्टे को उन्होंने प्लीट्स में करके अपने कंधे पर टक इन किया। जिसके बॉर्डर पर हैवी काम है। वहीं, साथ में उनका बीज्वेल्ड दुपट्टा शानदार लगा। जिसे एक साइड कंधे पर उन्होंने ओपन करके ड्रैप किया और फिर पीछे की ओर से लाकर दूसरे हाथ पर टक इन कर लिया। जिसमें तब्बू का लुक बेहद खूबसूरत बन गया।


गहनों से मिला शाही लुक image

अब अनारकली तो कमाल का है ही, लेकिन साथ में तब्बू की महारानी स्टाइल जूलरी ने लुक में चार चांद लगा दिए। उन्होंने स्टेटमेंट माथा पट्टी पहनी, जिससे ही मांग टीका अटैच है और उसे पेयर किया हैवी इयररिंग्स के साथ, जो लुक को पावरफुल बना गया। वहीं, गले में कुछ भी पहनने से उन्होंने परहेज किया ताकि उनके पूरा अटायर हाइलाइट हो सके। तभी तो तब्बू का लुक यहां सब देखते ही रह गए।


ऐसे दिया फाइनल टच image

आखिर में हसीना ने अपने लुक मिडिल पार्टीशन वाले स्लीक बन को बनाकर पूरा किया। जिसमें लगा गजरा उसकी सुंदरता को बढ़ा गया। वहीं, ग्लॉसी लिप्स के साथ उनका लाइट कोहल शिमरी आइज वाला मेकअप शानदार लगा। ऐसे में कुल मिलाकर तब्बू की देसी अदा लैक्मे फैशन वीक के शाम को रंगीन कर गई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें