कोलकाता: मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहले नंबर पर चल रही काबिज गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। कोलकाता की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 112 रन के लक्ष्य काफी अच्छा करते हुए 95 रन पर आउट हो गई थी। उसका टीम प्रबंधन बल्लेबाजों की इस खराब प्रदर्शन से निश्चित रूप से चिंता में होगा। यह मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। कैसी होगी ईडेन गार्डन्स की पिच?ईडेन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इसी आईपीएल में तीन बार इस मैदान पर 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। पिछले मैच में 238 रन बनाने के बाद भी लखनई को यहां सिर्फ 4 रनों से जीत मिली थी। एक बार फिर बल्लेबजों के लिए यह पिच आसान हो सकती है और हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल सकता है। हालांकि दोनों टीमों के पास क्वालिटी स्पिनर हैं और वह बल्लेबाजों के लिए परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज सतर्क रहेंगे। कोलकाता में मौसम का हालकोलकाता में अच्छी गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है। केकेआर और गुजरात के मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। उस समय तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि मैच खत्म होने तक यह 28-29 डिग्री तक आ जएगा। इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा। ईडेन गार्डन्स में आईपीएल रिकॉर्डकुल मैच- 96पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 40रनचेज करने वाली टीम जीती- 56सबसे बड़ा स्कोर- 262/2 (पंजाब किंग्स vs केकेआर)सबसे छोटा स्कोर- 49 /10 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs केकेआर)सबसे बड़ी पारी- 112* रन (रजत पाटीदार)बेस्ट बॉलिंग स्पेल- 5/19 (सुनील नरेन)पहली पारी का औसत स्कोर- 164 रन नायर कर रहे बल्लेबाजों की मददकोलकाता ने हालांकि अपने पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को फिर से अपने टीम प्रबंधन से जोड़ा है। नायर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया था। कोलकाता ने इसके तुरंत बाद उन्हें अपनी टीम से जोड़ दिया था। केकेआर के पूर्व सहायक कोच नायर की घर वापसी से निश्चित रूप से टीम को प्रोत्साहन मिलेगा, जिसके वर्तमान में सात मैचों में छह अंक हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे अपने शेष सात मैचों में से कम से कम पांच मैच जीतने की जरूरत है। नायर ने पहले ही उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों के साथ काम करना शुरू कर दिया है जो इस सत्र की दो कमजोर कड़ी हैं। गुजरात की बैटिंग-बॉलिंग दोनों फॉर्म मेंशुभमन गिल की अगवाई वाले गुजरात टाइटंस ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सत्र में उसे अभी तक केवल दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिनमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम सबसे ज्यादा 14 विकेट हैं। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर 11 विकेट के साथ जीत में अहम भूमिका निभाई है।बल्लेबाजी विभाग में सलामी बल्लेबाज 365 रन बनाने वाले साई सुदर्शन ऑरेंज कैप धारक निकोलस पूरन से सिर्फ तीन रन पीछे हैं। जोस बटलर के नाम भी 300 से ज्यादा रन हैं।
You may also like
गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- दूसरे धर्म के बारे में कहते तो फतवे जारी हो जाते
दिल्ली से गुरुग्राम अब और करीब, जानिए नए मेट्रो रूट की पूरी प्लानिंग
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर BPL परिवार को मिलेगा अपना घर!
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ι
बाबर आजम की सुस्त बैटिंग देखी क्या? PSL में खेली टेस्ट वाली पारी, एक छक्का भी नहीं लगा पाए