पटना: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में सोमवार दोपहर मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मनीष एक मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों से हुई बहस ने तूल पकड़ लिया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। पीएमसीएच के एक चिकित्सक के अनुसार, मनीष कश्यप सोमवार दोपहर एक मरीज के लिए सिफारिश लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कुछ महिला चिकित्सकों से कहासुनी हो गई। कथित रूप से मनीष ने महिला डॉक्टर से अभद्रता की। इससे वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो उठे। मनीष कश्यप पर महिला डॉक्टरों से दुर्व्यवहार का आरोपचश्मदीदों के मुताबिक, मनीष कश्यप की ओर से महिला चिकित्सकों से की गई कथित अभद्रता के बाद मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। आरोप ये भी है कि मनीष को कुछ देर के लिए अस्पताल में बंधक बना लिया गया था। मनीष कश्यप का पक्ष: 'डॉक्टरों ने बिना वजह किया हमला'घटना के बाद मनीष कश्यप और उनके समर्थकों ने भी अपना पक्ष रखा। उनका दावा है कि किसी भी मरीज या डॉक्टर से अभद्रता नहीं की गई थी, बल्कि डॉक्टरों ने बिना किसी ठोस कारण के मनीष पर हमला कर दिया। समर्थकों का कहना है कि इस झड़प में मनीष को चेहरे पर चोटें भी आई हैं। मामला थाने तक पहुंचा, दोनों पक्ष आमने-सामनेइस विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है और मामला थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर अपनी-अपनी बात रखी है। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से किसी प्रकार की मारपीट से इनकार किया गया है। बंधक बनाए जाने का भी आरोपमनीष कश्यप के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद उन्हें छोड़ा गया। क्या कहना है पुलिस का?घटना के बाद टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित कर ली गई है। यदि कोई शिकायत आती है, तो पटना पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
You may also like
अपना घर पाने का सपना अब होगा और भी आसान! PM आवास योजना की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई!
Those who shop using UPI will be lucky : सरकार ला रही नई स्कीम, क्रेडिट कार्ड वालों को लग सकता है झटका!
Jio Cheapest Plan: Jio लाया धांसू प्लान, 200 दिन की छुट्टी और डेटा की बरसात!
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, आर्थिक उथल-पुथल और युद्ध ....
सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर रही असफल, 'कंगुवा' से तुलना