नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मेटल, कमोडिटी और ऑटो शेयरों में तेजी से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स लगभग 419 अंक बढ़कर 81,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 157 अंकों की तेजी आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418.81 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 493.28 अंक चढ़कर 81,093.19 अंक तक पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 157.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,722.75 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 24,734.65 के ऊंचे स्तर तक चला गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीईएल, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी तेजी आई थी। हालांकि, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sarda Energy, Aditya Birla Capital, Transformers & Rectifiers, Capri Global, Netweb Technologies, eClerx Services और Delhivery हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Thermax, Narayana Hrudayalaya, ABB India, Reliance Power, PNB Housing, Glenmark Life और Alkyl Amines के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीईएल, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी तेजी आई थी। हालांकि, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sarda Energy, Aditya Birla Capital, Transformers & Rectifiers, Capri Global, Netweb Technologies, eClerx Services और Delhivery हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Thermax, Narayana Hrudayalaya, ABB India, Reliance Power, PNB Housing, Glenmark Life और Alkyl Amines के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर,
Petition Demanding Restoration Of State Status To Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
Jokes: एक दर्जी बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला- तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा, पढ़ें आगे
SBI UPI सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ध्यान दें, 6 अगस्त को बंद रहेगी सेवाएं, यहां जानें बंद होने का समय और कारण
Satyapal Malik Dead: वरिष्ठ नेता सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन, जम्मू-कश्मीर से 370 के खात्मे के वक्त थे वहां के गवर्नर