Next Story
Newszop

Stocks to Buy: आज Delhivery और Capri Global समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Send Push
नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मेटल, कमोडिटी और ऑटो शेयरों में तेजी से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स लगभग 419 अंक बढ़कर 81,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 157 अंकों की तेजी आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418.81 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 81,018.72 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 493.28 अंक चढ़कर 81,093.19 अंक तक पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 157.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,722.75 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 24,734.65 के ऊंचे स्तर तक चला गया था।



सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील में सबसे ज्‍यादा 4.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीईएल, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी तेजी आई थी। हालांकि, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िली थी।



इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sarda Energy, Aditya Birla Capital, Transformers & Rectifiers, Capri Global, Netweb Technologies, eClerx Services और Delhivery हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।



इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Thermax, Narayana Hrudayalaya, ABB India, Reliance Power, PNB Housing, Glenmark Life और Alkyl Amines के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।



(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Loving Newspoint? Download the app now