पन्ना: टाइगर सफारी में बाघों की अठखेलियां तो सबको नजर आ जाती हैं, लेकिन टाइगर फैमिली द्वारा शिकार का लाइव किस्मत वालों को नसीब होता है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी—141 ने बाघों की शिकार की अनोखा तरीका देखने को मिला, जिसमें हवा से बाते करते चीतल को हवा में ही शिकार कर डाला।
जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व के पीपर टौला घस मैदान में सफर्ना नदी के पास में बाघिन पी 141 और उसके शावक पर्यटकों को खूब रोमांचित कर रहे हैं। गुरुवार को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को अद्भुत पल अपने कैमरे में कैद करने को मिले। बाघिन अपने शावकों को शिकार के गुर सिखा रही थी। इसी दौरान मैदान में करीब 60 किलोमीटर की रफ्तार से उछलते आते चीतल पर घात लगाकर महज एक छलांग में हवा में ही बाघिन ने उसका शिकार कर लिया।
महज दो सेकंड का नजारा, रोमांचित हो उठे पर्यटक
बाघिन ने जिस तरह से घात लगाकर महज दो सेकंड में हवा में लगभग उड़ते चीतल का शिकार किया तो लोग रोमांचित हो उठे। कुछ पर्यटक इसका लाइव वीडियो भी बना रहे थे, जिन्हें सौभाग्य से यह पल अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
8 महीने के तीन शावक भी नजर आए
जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी 141 के तीन शावक हैं, जो करीब 8 महीने के हो चुके हैं। बाघिन जंगल के इलाकों में शावकों को घुमाकर परिचित करा रही है, वहीं उन्हें शिकार के गुर भी सिखाने लगी है।
You may also like

Pawan Singh Wife Jyoti: कोई रिश्ता ना होते भी भी तुम मेरी बेटी हो.. फिर ज्योति से मिलकर भावुक हो गई बुजुर्ग महिला

विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 702 अरब डॉलर हुआ, गोल्ड रिजर्व भी 6 अरब डॉलर बढ़ा

जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की` बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं, भारतीय टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक

स्वादिष्ट और हेल्दी स्मूदी रेसिपीज़: वजन घटाने का आसान तरीका!




