अगली ख़बर
Newszop

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

Send Push
बिग बॉस 12 की विजेता और ससुराल सिमर का शो में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस का एक दीपिका की दुनिया नाम का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। इस समय दीपिका कक्कड़ अपने बालों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कोई नया हेयर कट या कलर करवाया है, तो ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, इस बार दीपिका कक्कड़ अपने हेयर फॉल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, जिसकी वजह से सिर में खालीपन नजर आने लगा है।

क्यों झड़ रहे दीपिका कक्कड़ के बाल?
दीपिका कक्कड़ के बाल झड़ने के पीछे कोई आम वजह नहीं है। दरअसल, मई महीने में एक्ट्रेस को लिवर कैंसर डाइग्नोस हुआ था। तभी से दीपिका अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स के जरिए हेल्थ अपडेट भी डालती रहती हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो में इस बीमारी से बचने के लिए टारगेट थेरेपी लेने की बात कही थी। साथ ही, ये भी बताया कि उनकी दवाइयों और ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए उन्होंने टारगेट थेरेपी करवाई थी, जिस वजह से उनका थायराइड बढ़ा गया और बाल बहुत तेजी से झड़ने लगे हैं।

टारगेट थेरेपी से बाल झड़ते हैं?
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि टारगेट थेरेपी से बाल पतले होने लगते हैं। इससे बालों के वॉल्यूम पर असर होता है। वहीं, कई मामलों में ये बाल पूरी तरह से झड़ भी जाते हैं। खैर, बालों के झड़ने की वजह से दीपिका कक्कड़ ने हेयर पैच लगाने का फैसला किया था। अब हालही में उन्होंने एक नया व्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका आर्डर किया हेयर पैच आ गया है। बता दें कि इसी तरह का हेयर पैच हिना खान ने भी बनवाया था, जब बेस्ट कैंसर का इलाज करवाते हुए उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे थे। हालांकि, हिना ने अपने ही काटे हुए बालों का हेयर पैच तैयार करवाया था। जब कि दीपिका का हेयर पैच नॉर्मल है।

हेयर पैच क्या है और कैसे काम करता है?
हेयर पैच एक नॉन-सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट टेक्निक है। इसमें बाल झड़ने या गंजेपन वाले हिस्से पर अलग से बालों का पैच लगाया जाता है। इससे बालों का वॉल्यूम बढ़ता है। ये पैच असली और सिंथेटिक बालों से बना होता है। इसे स्किन-फ्रेंडली गोंद या फिर क्लिप्स की मदद से सिर में लगाया जाता है। हेयर पैच लगाने से व्यक्ति के बाल तुरंत घने और नैचुरल दिखने लगते हैं। ये उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, जिनके बाल टारगेट थेरेपी, एलोपेशिया या अन्य कारणों से झड़ चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=2AEGta7cgd0


हेयर पैच लगाने का तरीका
दीपिका कक्कड़ ने अपनी वीडियो में बताया कि सेट पर इस तरह के बालों को कैंची विग कहा जाता था। इसके बाद उन्होंने अपने आगे के कुछ बालों को इकठ्ठा करके एक क्लिप लगा दी। इसके बाद उन्होंने V शेप वाले अपने इस विग को उन क्लिप लगे बालों के चारों तरफ रखा और क्लिप से नेचुरल बालों या स्कैल्प में आत्ताच कर दिया। आप यहां पर क्लिप की जगह गोंद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्विमिंग, रनिंग और अन्य एक्टिविटी में अपने बालों के इधर-उधर होने का खतरा भी नहीं रहता है। साथ ही, 2 मिनट में आपके झड़े हुए बाल वापस आ जाते हैं।


(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें