हैदराबाद:आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए।वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी। अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में हो गई थी बहसअभिषेक शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। वह लगातार प्रहार कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों का दम निकाल रखा था। हालांकि, 99 रन के स्कोर पर आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर दिग्वेश राठी ने अभिषेक को शार्दुल ठाकुर द्वारा कैच आउट करवा दिया। इसके बाद दिग्वेश राठी ने एक बार फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक की ओर देखते हुए कुछ इशारा भी किया था, इससे शर्मा जी नाराज हो गए थे। दोनों के बीच माहौल गरमा गया था और बहस होने लगी थी।
फिर बीच में अंपायर समेत लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को आना पड़ा। हालांकि, मैच के बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला को दोनों खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए देखा गया। इसक घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो अभिषेक शर्मा से लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने कुछ बात की। इसके बाद अभिषेक और दिग्वेश ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाया।Rajeev Shukla turns Desi Trump.. making peace deals 😂💥 #LSGvSRH #RajeevShukla #AbhishekSharma pic.twitter.com/06eOcJOdq5
— Nivi (@nivedhithaa_) May 19, 2025
You may also like
ओबीसी आरक्षण पर कानूनी पेंच के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान और कला विभाग में दाखिला प्रक्रिया स्थगित
ज्योतिप्रिय मल्लिक के पत्र की फॉरेंसिक जांच करेगी प्रवर्तन निदेशालय
मुख्यमंत्री साय आज भू -जल संवर्धन मिशन का करेंगे शुभारंभ
भारतीय डाक ने जारी की GDS तीसरी मेरिट सूची 2025, जानें कैसे करें चेक
विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और सैलरी की क्यों हो रही हर तरफ चर्चा? यहां जानें क्या है पूरा मामला