Next Story
Newszop

हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े, इनको किक्रेट खेलना है... भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भड़के इमरान मसूद

Send Push
रामबाबू मित्तल, सहारनपुर: एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान मैच खेलने को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर हमला बोला है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पहलगाम में हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, जवान शहीद हो गए लेकिन इन लोगों को सिर्फ क्रिकेट से पैसा कमाने की लगी है।



भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर उठाए सवाल

भारत-पाकिस्तान मैच को हरी झंडी मिलने पर इमरान मसूद ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ गया, जवान शहीद हो गए, लेकिन भाजपा को सिर्फ क्रिकेट से पैसा कमाना है। पाकिस्तान के कलाकारों पर टीवी पर बैन लगा दिया, लेकिन क्रिकेट से जेबें भरने के लिए मैदान खोल दिए गए। यही इनकी देशभक्ति है?”




ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पर भी सरकार पर वार


सांसद मसूद ने कहा कि भाजपा ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक बिना चर्चा के पास कर दिया। यह कदम छोटे राजनीतिक दलों को खत्म करने की साजिश है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ईडी को इतना शक्तिशाली बना दिया है कि वह किसी भी व्यक्ति को 30 दिनों तक बिना वजह जेल में डाल सकती है और इस दबाव में उसकी पार्टी तोड़ी जाती है।



“मोदी वहीं काम करते हैं, जहां धंधा बहेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मसूद बोले कि मोदी सरकार का सिस्टम अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के इर्द-गिर्द घूमता है। उन्होंने कहा, “मोदी जी वहीं काम करते हैं जहां धंधा है। आम जनता इनके एजेंडे में कहीं नहीं है।”

Loving Newspoint? Download the app now