Next Story
Newszop

हवस का पुजारी निकला तांत्रिक, दुष्कर्म कर बोला किसी को बताया तो देवीय प्रकोप होगा, पति-बच्चों की हो जाएगी मौत

Send Push
मैहर: पत्नी की बीमारियां और घर की परेशानियों को दूर करने के लिए मैहर जिले के अमरपाटन में एक व्यक्ति को तांत्रिक से झाड़फूंक और पूजा-पाठ कराना महंगा पड़ गया। तंत्र क्रिया के दौरान घर में महिला को अकेला पाकर वह 'तांत्रिक' से 'हवस का पुजारी' बन गया। महिला को हवस का शिकार बनाने के बाद दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर बोला कि यदि किसी को बताया तो तुम्हारे पति और बच्चों की मौत हो जाएगी।





पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमरपाटन के ताला निवासी एक महिला ने 19 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पति के साथ गोरा गांव के तांत्रिक अनिल दाहिया के पास गई थी। झाड़फूंक के दौरान जब उसका पति किसी काम से कमरे से बाहर गया, तो तांत्रिक ने मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती की।



पति-बच्चों की मौत का डर दिखाया था, 'दैवीय-प्रकोप' सुनकर डर गई थी

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी तांत्रिक ने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो 'दैवीय-प्रकोप' होगा और उसके पति व बच्चों की मौत हो जाएगी। इस धमकी से महिला बुरी तरह डर गई थी। इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया।



फोन पर परेशान करता रहा, तब पति को सुनाई आपबीती

तांत्रिक अनिल दाहिया दुष्कर्म करने के बाद महिला पर लगातार गलत नजर डाल रहा था। वह उसे बार-बार फोन पर किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाने का प्रयास करता रहा। तंग आकर महिला ने हिम्मत जुटाकर अपने पति को तांत्रिक की करतूत बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पत्नी को अमरपाटन थाने लेकर पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने 24 घंटे में ही तांत्रिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।



Loving Newspoint? Download the app now