अगली ख़बर
Newszop

अर्चना पूरन सिंह की कमाई पर पति परमीत सेठी का बड़ा खुलासा, बोले- टीवी-फिल्मों से अधिक YouTube व्लॉग्स से पैसा

Send Push
परमीत सेठ और अर्चना पूरन सिंह अपने व्लॉग्स के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अर्चना ने कोविड के दौरान इंस्टाग्राम पर फनी वीडियोज शेयर करने शुरू किए तो वायरल हो गए, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पति परमीत और दोनों बेटों के साथ अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। अर्चना, परमीत सेठी और उनके बेटों के व्लॉग्स खूब पसंद किए जाते हैं और वो वायरल भी हैं। अर्चना और परमीत के यूट्यूब चैनल पर अभी 991,000 सब्सक्राइबर्स हैं। परमीत सेठी ने हाल ही यूट्यूब व्लॉग्स से होने वाली कमाई के बारे में बात की।

परमीत सेठी ने कहा कि यूट्यूब से कोई भी फिल्मों और टीवी की तुलना में तीन गुना अधिक कमाई कर सकता है। उन्होंने हाल ही 'पिंकविला' से बातचीत में बताया कि अगर व्लॉगिंग को फुल टाइम करियर के रूप में देखें तो यह कमाई के हिसाब से अच्छी साबित हो सकती है।


परमीत सेठी बोले- व्लॉगिंग में फिल्मों-टीवी से 3 गुना अधिक पैसा
परमीत सेठी ने बताया, 'अगर हम व्लॉगिंग को फुल टाइम करियर बनाएं, तो यह हमें फिल्मों और टीवी से तीन गुना ज्यादा पैसे दे सकता है। हालांकि, व्लॉगिंग में कई चुनौतियां भी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म टीवी की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं, और ऐसा करने के लिए वो अपने स्टैंडर्ड को गिरा रहे हैं। इससे मुझे खुशी नहीं होती। हालांकि, कुछ अपवाद भी हैं।'


अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की नेट वर्थ-कमाई
परमीत सेठी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि टीवी का युग का अंत नजदीक है, तो वह बोले, ' समाचार और लाइव स्पोर्ट्स को छोड़कर टीवी हो सकता है कि आने वाले वक्त में खत्म हो जाए क्योंकि बाकी सबकुछ तो ओटीटी पर देख सकते हैं।' परमीत सेठी की नेट वर्थ के बारे में बात करें, तो इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, वह फिल्मों और सीरीज से तगड़ी कमाई करते हैं। वहीं, अर्चना पूरन सिंह की नेट वर्थ 235 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह कपिल शर्मा के शो के अलावा फिल्मों से करोड़ों में कमाती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें