Next Story
Newszop

Materialists OTT Release: अब घर बैठे देखिए डकोटा जॉनसन और क्रिस इवांस की धमाकेदार फिल्म, जानिए कब और कहां

Send Push
डकोटा जॉनसन, क्रिस इवांस और पेड्रो पास्कल जैसे जबरदस्त स्टार्स से सजी फिल्म 'मटीरियलिस्ट्स' आखिरकार अब OTT पर दस्तक दे चुकी है। इसे आप घर बैठे बिना एक पैसा खर्च किए देख सकते हैं। 13 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था और अब यह OTT पर आ गई है। 'मटीरियलिस्ट्स' की कहानी क्या है और इसे कब और कहां देख सकते हैं, यहां सारी जानकारी दे रहे हैं।



'मटीरियलिस्‍ट्स' की कहानी

इसकी कहानी लूसी की है, जो बेहद स्मार्ट और कमाल की मैच मेकर है। वह शादी के लिए लड़के-लड़की की चेकलिस्ट मैच होना जरूरी मानती है, क्योंकि उसके मुताबिक, शादी एक डील है। लूसी कई जोड़ियां बनवा चुकी है और खुद के लिए भी एक पैदाइशी अमीर, स्मार्ट और परफेक्ट पार्टनर चाहती है। लूसी को हैरी (पेड्रो पास्कल) मिल जाता है, जो बिल्कुल उसके सपनों के राजकुमार जैसा है। पर लूसी के सामने बड़ी परेशानी है। दरअसल, वह अपने पुराने प्यार जॉन (क्रिस इवांस) को नहीं भुला पा रही है। उस पर उसी की यादें और भावनाएं हावी हैं। जॉन एक्टर है, पर स्ट्रगल कर रहा है और छोटी सी नौकरी करता है। जहां वह रहता है, वो घर भी बहुत गंदा है। अब लूसी अपने पुराने प्यार को चुनेगी या फिर रईस पार्टनर को? यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।





Materialists कब और कहां देखें

सेलीन सॉन्ग के निर्देशन में बनी 'मटीरियलिस्‍ट्स' अब आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह 13 सितंबर से इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है।







Materialists की कास्ट

फिल्म में Zoë Winters, मरीन आयरलैंड, लूइसा जेकबसन, Dasha Nekrasova, एडी काहिल, सॉयर स्पीलबर्ग और जोसेफ ली जैसे एक्टर्स हैं। इस फिल्म को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है।



Materialists का कलेक्शन

'मटीरियलिस्‍ट्स' की कमाई की बात करें, तो20 मिलियन डॉलर (करीब 176.50 करोड़ रुपये) के बजट में बनी इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 97.70 मिलियन डॉलर (करीब 862.43 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था।

Loving Newspoint? Download the app now