नई दिल्ली: कुछ यादें बेहद खास होती हैं। किसी विज्ञापन की पंचलाइन जैसा लगने वाला ये कोट्स परम सत्य भी है। हर किसी के लिए सच में कुछ यादें बेहद खास होती हैं, जिन्हें संजोकर रखने के लिए वो कुछ भी करता है। अब भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ ऐसा ही किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कप्तान हरमन ने इस पल को हमेशा अपने साथ संजोकर रखने के लिए एक अनूठा काम किया है। हरमन ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टेटू अपने हाथ पर बनवाया है, जिससे अब पूरी जिंदगी सोते-जागते हर समय यह ट्रॉफी उनके साथ ही रहेगी।
करियर के पहले दिन से था इसका इंतजारहरमनप्रीत ने अपने बाजू पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टेटू बनवाया है। इसमें ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने दो नंबर 2025 और 52 भी गुदवाए हैं। ये इस बात की याद दिलाएंगे कि यह वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी है, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 52 साल के इंतजार के बाद मिली है। यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हरमन ने बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा है,'ये मेरी स्किन और दिल पर हमेशा के लिए छप चुका है। तुम्हारा मुझे पहले दिन (करियर डेब्यू) से इंतजार था और अब मैं तुम्हे हर सुबह देखूंगी।
करियर के 6084 दिन बीतने पर पूरी हुई इच्छाहरमनप्रीत कौर ने वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए 7 मार्च 2009 को डेब्यू किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले इस पहले मैच के साथ उनका वो इंतजार शुरू हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में किया है। अब 6084 दिन के इंतज के बाद 2 नवंबर, 2025 को उनकी यह इच्छा साउथ अफ्रीका को महिला विश्व कप फाइनल में हराकर पूरी हो सकी है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली सबसे बुजुर्ग कप्तानहरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे बुजुर्ग कप्तान भी बन गई हैं। उन्होंने 36 साल की उम्र में यह खिताब जीता है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार 1973 विश्व कप में हिस्सेदारी की थी। इसके बाद टीम महिला विश्व कप 2025 से पहले दो बार साल 2005 और 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उन्हें खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। अब 52 साल के इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी पहला विश्व खिताब मिला है। इसलिए यह पल ऐतिहासिक माना जा रहा है।
करियर के पहले दिन से था इसका इंतजारहरमनप्रीत ने अपने बाजू पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टेटू बनवाया है। इसमें ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने दो नंबर 2025 और 52 भी गुदवाए हैं। ये इस बात की याद दिलाएंगे कि यह वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी है, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 52 साल के इंतजार के बाद मिली है। यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हरमन ने बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा है,'ये मेरी स्किन और दिल पर हमेशा के लिए छप चुका है। तुम्हारा मुझे पहले दिन (करियर डेब्यू) से इंतजार था और अब मैं तुम्हे हर सुबह देखूंगी।
करियर के 6084 दिन बीतने पर पूरी हुई इच्छाहरमनप्रीत कौर ने वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए 7 मार्च 2009 को डेब्यू किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले इस पहले मैच के साथ उनका वो इंतजार शुरू हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में किया है। अब 6084 दिन के इंतज के बाद 2 नवंबर, 2025 को उनकी यह इच्छा साउथ अफ्रीका को महिला विश्व कप फाइनल में हराकर पूरी हो सकी है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली सबसे बुजुर्ग कप्तानहरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे बुजुर्ग कप्तान भी बन गई हैं। उन्होंने 36 साल की उम्र में यह खिताब जीता है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार 1973 विश्व कप में हिस्सेदारी की थी। इसके बाद टीम महिला विश्व कप 2025 से पहले दो बार साल 2005 और 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उन्हें खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। अब 52 साल के इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी पहला विश्व खिताब मिला है। इसलिए यह पल ऐतिहासिक माना जा रहा है।
You may also like

सीजीटीएन सर्वे : वैश्विक शासन में 'वैश्विक दक्षिण' देशों की भागीदारी बढ़ी

आठवां सीआईआईई शांगहाई में उद्घाटित

बिहार चुनाव: पहले चरण में इन 121 सीटों पर वोट कल, सम्राट-विजय, तेजस्वी और मैथिली-खेसारी जैसे चर्चित चेहरे मैदान में

सुंदरता हीˈ नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे﹒

इस राज्य में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी कैंपेन




