भोपाल : राज्य साइबर सेल ने इंटरनेट मीडिया पर बच्चों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। ' ऑपरेशन नयन ' नाम के इस अभियान के तहत, एक महीने में प्रदेशभर में 20 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें भोपाल में सबसे अधिक आठ मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकना और ऐसे कंटेंट को इंटरनेट पर साझा होने से रोकना है।
नोडल थानों को भेजा एसओपी
राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान को 'ऑपरेशन नयन' नाम दिया गया है। इसके साथ ही, एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर सभी नोडल थानों को भेजा गया है। इस SOP के तहत, ग्वालियर में चार और भोपाल में आठ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पूरे प्रदेश में एक महीने में ऐसी 20 FIR दर्ज की गई हैं और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अंबाह के व्यक्ति पर मामला दर्ज
राज्य साइबर सेल ग्वालियर के निरीक्षक दिनेश गुप्ता ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा एक वीडियो अंबाह निवासी देवराज सिंह तोमर ने इंस्टाग्राम पर दोस्तों को भेजा था। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इसे चिह्नित कर नोडल थाने को शिकायत भेजी। टीम ने IP एड्रेस का पता लगाकर देवराज तक पहुंची और 26 अक्टूबर को FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह, 31 अक्टूबर को मोतिहारी (बिहार) निवासी एक युवक के खिलाफ भी FIR की गई है, जिसकी तलाश जारी है।
भोपाल में आठ मामले दर्ज
'ऑपरेशन नयन' के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सर्वाधिक आठ मामले भोपाल में दर्ज किए गए हैं। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए एनसीएमइसी (NCMS) और टिपलाइन पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल ऐसे कंटेंट को चिह्नित करता है। तकनीकी पड़ताल के बाद, जहां से यह कंटेंट अपलोड हुआ है, वहां के नोडल थाने को शिकायत भेजी जाती है। I4C द्वारा इन मामलों की निगरानी की जाती है।
ऐसे कंटेंट पर भी रोक
राज्य साइबर सेल के डीएसपी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि लोग कई बार अपने या रिश्तेदारों के बच्चों के न्यूड फोटो, वीडियो अपलोड कर देते हैं। यह भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दायरे में आएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर ऐसी सामग्री अपलोड करने में सावधानी बरतनी चाहिए। 'ऑपरेशन नयन' का उद्देश्य चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना है, ताकि ऐसा कंटेंट इंटरनेट मीडिया पर साझा न किया जाए।
नोडल थानों को भेजा एसओपी
राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान को 'ऑपरेशन नयन' नाम दिया गया है। इसके साथ ही, एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर सभी नोडल थानों को भेजा गया है। इस SOP के तहत, ग्वालियर में चार और भोपाल में आठ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पूरे प्रदेश में एक महीने में ऐसी 20 FIR दर्ज की गई हैं और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अंबाह के व्यक्ति पर मामला दर्ज
राज्य साइबर सेल ग्वालियर के निरीक्षक दिनेश गुप्ता ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा एक वीडियो अंबाह निवासी देवराज सिंह तोमर ने इंस्टाग्राम पर दोस्तों को भेजा था। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इसे चिह्नित कर नोडल थाने को शिकायत भेजी। टीम ने IP एड्रेस का पता लगाकर देवराज तक पहुंची और 26 अक्टूबर को FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह, 31 अक्टूबर को मोतिहारी (बिहार) निवासी एक युवक के खिलाफ भी FIR की गई है, जिसकी तलाश जारी है।
भोपाल में आठ मामले दर्ज
'ऑपरेशन नयन' के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सर्वाधिक आठ मामले भोपाल में दर्ज किए गए हैं। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए एनसीएमइसी (NCMS) और टिपलाइन पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल ऐसे कंटेंट को चिह्नित करता है। तकनीकी पड़ताल के बाद, जहां से यह कंटेंट अपलोड हुआ है, वहां के नोडल थाने को शिकायत भेजी जाती है। I4C द्वारा इन मामलों की निगरानी की जाती है।
ऐसे कंटेंट पर भी रोक
राज्य साइबर सेल के डीएसपी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि लोग कई बार अपने या रिश्तेदारों के बच्चों के न्यूड फोटो, वीडियो अपलोड कर देते हैं। यह भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दायरे में आएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर ऐसी सामग्री अपलोड करने में सावधानी बरतनी चाहिए। 'ऑपरेशन नयन' का उद्देश्य चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना है, ताकि ऐसा कंटेंट इंटरनेट मीडिया पर साझा न किया जाए।
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




