अगली ख़बर
Newszop

आईएएस आदर्श पांडेय के परिवार में कौन-कौन, बिना कोचिंग के घर पर रहकर की तैयारी

Send Push
सतीश बरनवाल, अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के आदर्श पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक के सोनारी कनू गांव निवासी आदर्श की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र और ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है। आईएएस बनने के बाद पहली बार वह रविवार को अपने गांव पहुंचे थे। रविवार को आदर्श के निज आवास पर बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

आदर्श के पिता चंद्रभान पांडेय अमेठी तहसील में अमीन पद पर कार्यरत हैं और अमीन संघ के अध्यक्ष भी हैं। इनकी माता जी गांव की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं और अब हाउस वाइफ हैं। आदर्श पांडेय 3 भाई हैं। भाइयों में आदर्श पांडेय सबसे बड़े हैं और दो इनके छोटे भाई लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं।

आदर्श पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल से शुरू की। उसके बाद अमेठी स्थित विधा मंदिर से पढ़ाई। यहां के बाद लखनऊ पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने बी.ए. एलएल.बी. (इंटीग्रेटेड कोर्स) किया।

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर स्व-अध्ययन के माध्यम से की। सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार, 28 अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 1009 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आदर्श ने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू, तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए यह रैंक प्राप्त की।

बेटे की सफलता पर चंद्रभान पांडेय ने इसे ईश्वर की कृपा, पूर्वजों का आशीर्वाद और आदर्श की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आदर्श ने अपनी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह साबित कर दिया है कि किसी भी कठिन परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। दर्श की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अमेठी सहित पूरे क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें