नोएडा: नोएडा सेक्टर-62 में रहने वाले इंजीनियर को डेटिंग ऐप पर प्यार के जाल में फंसाकर युवती ने 66 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित एक बार भी युवती से मिला नहीं था, लेकिन ऐप पर बातचीत कर 3 साल तक रुपये भेजता रहा। पीड़ित ने रिश्ता आगे बढ़ाने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगी। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।   
   
कपिल देव ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है। 24 जून 2023 डेटिंग ऐप पर शुभांगी मोंटी सैनी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वीकार करने पर युवती टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर मेसेज करने लगी। दोनों की बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया था कि वह प्रोफेशनल वर्क करती है और अलग-अलग जगह घूमने का शौक है। कुछ दिन बात दोनों की दोस्ती गहरी हो गई।
     
इसी बीच युवती ने नौकरी छूटने की बात कहकर रुपये की मांग की। पीड़ित ने पहली बार 5 हजार रुपये भेजे थे। आरोपी ने ऐप पर ही पीड़ित को प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद बीमार होने का बहाना बनाया और कहा कि इलाज के रुपये नहीं है। ऐसे में वह उसे रुपये कर ट्रांसफर करते रहे।
     
कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल!
कुछ दिन बाद युवती के साथ उसका वकील और 2-3 अन्य युवक भी बात करने लगे थे। पीड़ित ने 3 साल मे ठगों को 66 लाख 42 हजार 511 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने घटना के बारे में खुलकर नही बताया है। आशंका है कि युवती ने विडियो कॉल पर बात की और रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद आरोपी के साथी और वकील उसे ब्लैकमेल करने लगे।
  
कपिल देव ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है। 24 जून 2023 डेटिंग ऐप पर शुभांगी मोंटी सैनी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वीकार करने पर युवती टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर मेसेज करने लगी। दोनों की बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया था कि वह प्रोफेशनल वर्क करती है और अलग-अलग जगह घूमने का शौक है। कुछ दिन बात दोनों की दोस्ती गहरी हो गई।
इसी बीच युवती ने नौकरी छूटने की बात कहकर रुपये की मांग की। पीड़ित ने पहली बार 5 हजार रुपये भेजे थे। आरोपी ने ऐप पर ही पीड़ित को प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद बीमार होने का बहाना बनाया और कहा कि इलाज के रुपये नहीं है। ऐसे में वह उसे रुपये कर ट्रांसफर करते रहे।
कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल!
कुछ दिन बाद युवती के साथ उसका वकील और 2-3 अन्य युवक भी बात करने लगे थे। पीड़ित ने 3 साल मे ठगों को 66 लाख 42 हजार 511 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने घटना के बारे में खुलकर नही बताया है। आशंका है कि युवती ने विडियो कॉल पर बात की और रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद आरोपी के साथी और वकील उसे ब्लैकमेल करने लगे।
You may also like

ICC ने चुनी Women's World Cup की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, पाकिस्तान की फ्लॉप विकेटकीपर को भी किया शामिल

सीएम योगी का बड़ा निर्णय, चावल मिलों को नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में 1 प्रतिशत रिकवरी छूट

प्लंबर-इलेक्ट्रीशियन का भी काम कर रहा है AI, जानिए आपकी जॉब सेफ है या नहीं?

1,000 रुपये मैच फीस से लेकर वर्ल्ड चैंपियन बनने तक,भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सफ़र

ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज के बीच ही BCCI ने Jitesh Sharma को बना दिया कप्तान, सूर्यवंशी को भी दे दी टीम में जगह




