बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अब यूट्यूबर भी हैं। वो जाने-माने सेलेब्स के घर जाती हैं और उनके साथ वीडियो बनाती हैं। फराह के साथ उनके कुक दिलीप भी होते हैं, जिनसे अब फैंस खूब प्यार करते हैं। बीते दिनों जब फराह कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस गई थीं, तब उन्होंने दिलीप के साथ जैसा बर्ताव किया, वो दर्शकों को पसंद नहीं आया। खैर। अब फराह को गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर देखा गया, जहां जैद ने दिलीप के साथ ऐसा काम किया कि हर तरफ उनकी तारीफ होने लगी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर खान एक आलीशान घर में रहती हैं। वो लजीज खाना भी बना लेती हैं। जब फराह उनके घर आईं तो उन्होंने और उनके पति जैद दरबार ने खुद कुक किया। दिलीप ने भी गौहर और जैद के लिए चिकन रोस्ट किया। फराह खान का वीडियो जैद ने दिलीप को खुद खिलाया खाना
वायरल वीडियो में जैद चिकन खा रहे हैं और गौहर लंच टेबल पर हैं, जबकि फराह खड़ी हैं। फराह तभी दिलीप को कैमरे के सामने आकर क्रेडिट लेने के लिए कहती हैं। इसके बाद जैद दिलीप को गले लगा लेते हैं और कहते हैं, 'बहुत बढ़िया बनाया है।' फिर वो अपनी ही प्लेट से चिकन का टुकड़ा उठाकर दिलीप को अपने हाथों से खिलाते हैं। फिर गौहर उन्हें साथ बैठकर खाना खाने को कहती हैं। जैद की हो रही है तारीफ इस वीडियो को देख गौहर और जैद की वाहवाही हो रही है। एक ने कॉमेंट किया, 'नई पीढ़ी हमेशा मददगार होती है।' दूसरे ने लिखा, 'वे बहुत अच्छे हैं। गौहर की फैमिली भी बहुत अच्छी है।' दूसरे ने लिखा, 'मलाइका अरोड़ा, अरहान खान, गौहर और जैद बहुत अच्छे इंसान हैं। दिलीप के साथ जो बर्ताव किया, वो काबिले तारीफ है।' एक और ने लिखा, 'ये अच्छी परवरिश होती है।'
You may also like
अगर आपको पित्ती हो गई है तो घबराएं नहीं, इन घरेलू उपायों से करें जल्दी ठीक। नहीं लेना पड़ेगा दवा का सहारा ˠ
गीले बालों पर टॉवल बांधते समय 99% महिलाएं करती हैं ये बड़ी गलती, बर्बाद हो जाते हैं बाल ˠ
गौहर खान की जिंदगी के अनकहे किस्से: शादी से लेकर रैंप वॉक तक
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, जानें वजह⌄ “ ≁
इस फलको खाने के बादजो हुआ उसे जानकर हैरान रह जायेगे ˠ