How many subscribers on youtube to get money : यूट्यूब ने अपने कुछ फीचर्स को अपग्रेड करने और जोड़ने का ऐलान किया है। इससे वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को काफी सहूलियत होने वाली है। बहरहाल, यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोग लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं। लेकिन अब भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इसका कांसेप्ट भी नहीं पता कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है। यूट्यूब चैनल क्रिएट करने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि यूट्यूब कितने व्यूज, सब्सक्राइबर और टाइम स्पेंट पर पर पैसे देता है। बता दें कि यूट्यूब कमाई का एक शानदार जरिया हो सकता है, बशर्ते आप इस पर मेहनत करें और इसके पे मॉडल के बारे में अच्छे से जान लें। यूट्यूब पर कमाई एक नहीं, कई जरिए हैं। आप चाहें तो अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सबसे बेसिक तरीका YouTube Partner Program है।
ये क्राइटेरिया पूरा करना पड़ता है YouTube Partner Program (YPP) यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे कॉमन तरीका है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और एक साल में 4,000 घंटे का वॉच टाइम हो जाता है, तो आप YouTube Partner Program में अप्लाई करने के लिए एलिजेबल हो जाते हैं। इसके अलावा आपके पास एडसेंस अकाउंट होना भी जरूरी है।
फिर शुरू हो जाते हैं ऐड्ससारे क्राइटेरिया फुलफिल करने के बाद आपके वीडियो के बीच में ऐड लगने शुरू हो जाते हैं, वही ऐड्स जिन्हें आप आमतौर पर स्किप कर देते हैं। ऐड्स आने लगते हैं, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके बाद यूट्यूब आपको व्यूज के हिसाब से और कितने मिनट वीडियो देखा गया, उस आधार पर पैसे देने लगता है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैयदि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बटोरने हैं और सब्सक्राइबर्स पाने हैं तो कंसिस्टेंसी बनाए रखें. इसका मतलब है कि आप रेगुलर वीडियो पोस्ट करते रहें। इससे व्यूअर्स इंगेजमेंट बढ़ेगा। इसके अलावा आपको साफ और अच्छी क्वालिटी के वीडियो अपलोड करने होंगे, जिनकी एडिटिंग भी बेहतरीन होनी चाहिए, ताकि व्यूअर इस पर ठहर जाएं। आप जो वीडियो अपलोड कर रहें हैं उसका टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स को भी ठीक से जांचते हुए डालें। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं, ताकि वायरल होने के चांस ज्यादा हों।
ये क्राइटेरिया पूरा करना पड़ता है YouTube Partner Program (YPP) यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे कॉमन तरीका है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और एक साल में 4,000 घंटे का वॉच टाइम हो जाता है, तो आप YouTube Partner Program में अप्लाई करने के लिए एलिजेबल हो जाते हैं। इसके अलावा आपके पास एडसेंस अकाउंट होना भी जरूरी है।
फिर शुरू हो जाते हैं ऐड्ससारे क्राइटेरिया फुलफिल करने के बाद आपके वीडियो के बीच में ऐड लगने शुरू हो जाते हैं, वही ऐड्स जिन्हें आप आमतौर पर स्किप कर देते हैं। ऐड्स आने लगते हैं, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके बाद यूट्यूब आपको व्यूज के हिसाब से और कितने मिनट वीडियो देखा गया, उस आधार पर पैसे देने लगता है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैयदि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बटोरने हैं और सब्सक्राइबर्स पाने हैं तो कंसिस्टेंसी बनाए रखें. इसका मतलब है कि आप रेगुलर वीडियो पोस्ट करते रहें। इससे व्यूअर्स इंगेजमेंट बढ़ेगा। इसके अलावा आपको साफ और अच्छी क्वालिटी के वीडियो अपलोड करने होंगे, जिनकी एडिटिंग भी बेहतरीन होनी चाहिए, ताकि व्यूअर इस पर ठहर जाएं। आप जो वीडियो अपलोड कर रहें हैं उसका टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स को भी ठीक से जांचते हुए डालें। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं, ताकि वायरल होने के चांस ज्यादा हों।
You may also like

बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम पर लगा दिया चूना, मुंबई की महिला गंवा बैठी 2.55 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

बॉलीवुडˈ की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर﹒

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा तैयारी की हुई गहन समीक्षा, एईपीसी की बैठक संपन्न

युवराज सिंह की हुई आईपीएल 2026 में एंट्री, इस टीम के बनेंगे कोच, अभिषेक और गिल के लिए खड़ी करेंगे परेशानी

अमेरिका में बैंक अकाउंट नहीं है? बुरी तरह फंस जाएंगे स्टूडेंट-वर्कर, USCIS लेकर आई नया नियम




