पटना: बिहार के एक्जिट पोल के अनुमानों को लेकर बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है- किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लिए। आज उसका फल दिख रहा है। एग्जिट पोल में हम आगे चल रहे हैं और सरकार बनाने की स्थिति में हैं। सच्चाई 14 नवंबर को सामने आ जाएगी।
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद सामने आए विभिन्न एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) को भारी जीत मिलने की संभावना है। मंगलवार को बिहार में मतदान का अंतिम चरण संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आए हैं। इनके मुताबिक बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है।
पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए। मतों की गणना 14 नवंबर को होगी और इसके साथ चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आ जाएंगे।
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद सामने आए विभिन्न एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) को भारी जीत मिलने की संभावना है। मंगलवार को बिहार में मतदान का अंतिम चरण संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आए हैं। इनके मुताबिक बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है।
#WATCH गयाजी, बिहार: बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, "हर क्षेत्र में किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के गरीब और दुर्बल लोगों के लिए हमारी सरकार ने काम किया है। आज उसी का फल नजर आ रहा है। हम एग्जिट पोल में आगे चल रहे हैं और सरकार बनाने की स्थिति में हैं... 14 नवंबर को… pic.twitter.com/yu5XYjbw8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए। मतों की गणना 14 नवंबर को होगी और इसके साथ चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आ जाएंगे।
You may also like

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

तीन दिवसीय प्राचीन इटरा के हनुमान जी का मेला शुरू




