Next Story
Newszop

शक्ति दुबे ने बताया UPSC 2024 टॉप करने का राज, जिंदगी के किसी एग्जाम में नहीं हारेगा बच्चा, मां-बाप उठाएं कदम

Send Push

यूपीएससी परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली शक्‍ति दुबे की इस समय हर जगह तारीफ हो रही है। पांच बार ट्राई करने के बाद शक्‍ति को यह सफलता मिल पाई है। इस बारे में शक्‍ति का कहना है कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि वो टॉप करेंगी और उन्‍हें खुद ये सक्‍सेस चार बार फेल होने के बाद मिली है।

छात्रों से शक्‍ति ने कहा कि आपको हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए और पढ़ाई करने के चक्‍कर में अपनी सेहत को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप भी अपने बच्‍चे को इस तरह की उपलब्धि हासिल करते हुए देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि आपको इसके लिए क्‍या करना है।

फोटो साभार: freepik & instagram (_shaktidubey_)


शक्‍ति दुबे ने परिवार को बताया सपोर्ट image

शक्‍ति दुबे ने अपनी इस सफलता को लेकर कहा कि छात्रों को परीक्षा को अपनी जिंदगी से ज्‍यादा महत्‍व नहीं देना चाहिए। अगर आप में आत्‍मविश्‍वास है, तो आप बेहतर कर सकते हैं और अगर आपके पास अपने परिवार का सपोर्ट है, तो फिर आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं है। शक्‍ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार से मिले सपोर्ट को दिया।


फैमिली से सपोर्ट मिलना क्‍यों है जरूरी image

शक्‍ति की इस सफलता और बात से यह साफ पता चलता है कि उनके यहां तक पहुंचने में उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया है इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भी अपनी लाइफ में कुछ अचीव करे, तो आपको एक परिवार के रूप में उसका सहयोग करना होगा। आगे जानिए कि बच्‍चों को सफल, खुश और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर बनाने के लिए एक परिवार या पेरेंट के रूप में आप क्‍या कर सकते हैं।


आत्‍मसम्‍मान नहीं आत्‍मविश्‍वास है जरूरी image

ये दोनों चीजें एक नहीं हैं लेकिन बच्‍चे को सफल बनाने में इन दोनों का ही महत्‍व होता है। एजुकेशनल साइकोलॉजिस्‍ट मिशेल बॉरबा ने अपने एक लेख में कहा था कि बच्‍चों को सफल बनाने के लिए आत्‍मसम्‍मान से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण आत्‍मविश्‍वास होता है।

फोटो साभार: freepik


दोनों में क्‍या है फर्क image

आप खुद को कैसे देखते हैं, यह आत्‍मसम्‍मान होता है और आप किसी विशेष परिस्थिति में अपनी काबिलियत को लेकर कितने आश्‍वस्‍त हैं, यह आत्‍मविश्‍वास होता है। यह बच्‍चे को भविष्‍य में सफल बनाने के लिए अधिक जरूरी होता है इसलिए आप बच्‍चे के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने पर काम करें।

फोटो साभार: freepik


अचीवमेंट को सेलिब्रेट करें image

अपने बच्‍चे को खुद पर कॉन्फिडेंस रखने और आगे बढ़ने की हिम्‍मत एवं साहस देने के लिए आपको उसकी छोटी-छोटी उप‍लब्धियों को भी सेलिब्रेट करना होगा। वो परीक्षा में पास होता है या किसी स्‍पोर्ट्स में हिस्‍सा लेता है,आप उसकी सराहना करने से चूकें नहीं। इससे बच्‍चे के अंदर यह विश्‍वास आएगा कि वो सब कुछ करने के काबिल है।

फोटो साभार: freepik

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now