अहमदाबाद: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगा दिया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से जुरेल को खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड दौरे पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत के पैर में फ्रैक्चर आ गया था। वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए।
ध्रुव जुरेल का पहला टेस्ट शतक
24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का टेस्ट में यह पहला शतक है। उनके पिता आर्मी में रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 190 गेंदों पर जुरेल ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस मैच में उन्हें नंबर-5 पर खेलने का मौका मिला। जुरेल टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 12वें विकेटकीपर हैं। 1953 में विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए विजय मांजरेकर भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
चौके से शतक तक पहुंचे
ध्रुव जुरेल ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का छठा टेस्ट मैच है। इससे पहले एक फिफ्टी लगा चुके थे। पिछले साल रांची टेस्ट में वह इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जुरेल को दो टेस्ट खेलने का मौका मिला था। दोनों मैचों में वह छाप नहीं छोड़ पाए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा दिया है। इस पारी से जुरेल ने बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है।
मैच में पिछड़ी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह बैकफुट पर है। जुरेल से पहले केएल राहुल के बल्ले से भी शतक निकला था। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक पारी खेली। भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बनाए थे।
ध्रुव जुरेल का पहला टेस्ट शतक
24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का टेस्ट में यह पहला शतक है। उनके पिता आर्मी में रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 190 गेंदों पर जुरेल ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस मैच में उन्हें नंबर-5 पर खेलने का मौका मिला। जुरेल टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 12वें विकेटकीपर हैं। 1953 में विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए विजय मांजरेकर भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
चौके से शतक तक पहुंचे
ध्रुव जुरेल ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का छठा टेस्ट मैच है। इससे पहले एक फिफ्टी लगा चुके थे। पिछले साल रांची टेस्ट में वह इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जुरेल को दो टेस्ट खेलने का मौका मिला था। दोनों मैचों में वह छाप नहीं छोड़ पाए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा दिया है। इस पारी से जुरेल ने बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है।
मैच में पिछड़ी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह बैकफुट पर है। जुरेल से पहले केएल राहुल के बल्ले से भी शतक निकला था। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक पारी खेली। भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बनाए थे।
You may also like
लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में, पिछली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : कविंदर गुप्ता
कांग्रेस को अपनी पुरानी विचारधारा से बाहर निकलना होगा : मुख्तार अब्बास नकवी
बिहार चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई रणनीति, यूपी के सांसद-विधायकों को बनाए प्रभारी
टैरिफ दबाव के बीच पुतिन ने की पीएम मोदी की भूमिका की सराहना, डिफेंस एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को 62,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे