नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क पर सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए मौजूदा CCTV कैमरे को आधुनिक AI आधारित CCTV कैमरे से रिप्लेस कर रही है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई है। मेट्रो अधिकारी के मुताबिक, जिन कैमरों की उम्र खत्म हो रही है, उन्हें आधुनिक कैमरे के साथ रिप्लेस किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
You may also like

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया से खास प्रेम, करियर में सर्वाधिक रन कंगारुओं के खिलाफ बनाए

कोई पीपीटी बनाकर दे देता है दिखाकर भाग जाते हैं... समय बर्बाद कर रहे राहुल, हरियाणा वोट चोरी पर बीजेपी का पलटवार

पाकिस्तान और बांग्लादेशी नौसेना के बीच नापाक समझौता... भारत से बहुत बड़ा विश्वासघात कैसे कर रहे मोहम्मद यूनुस?

रायपुर : उप मुख्यमंत्री साव रेल हादसे में घायलाें से अस्पताल पहुंचकर जानी स्थिति, डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश

सेंगनपुर में तीन दिवसीय मेला शुरु, कलाकार देंगे प्रस्तुति




