दूर अज्ञान का अंधेरा हो...

मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
नवमी की शुभकामनाएं!
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल
महानवमी की शुभकामनाएं!
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,

नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी कृपा से मैया...

तेरी कृपा से मैया
हर काम पूरा हो गया
काम तूने किया मैया
मेरा नाम हो गया !
हैप्पी दुर्गा नवमी
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
महानवमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं

मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं,
हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं।
अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,
मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं।
Happy Maha Navami
भक्ति का भंडार हो तुम
भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।
Happy Maha Navami
महा अष्टमी का पावन पर्व है आया...

मां दुर्गा का नित ध्यान करें,
जीवन में सदा अच्छा काम करें।
महा अष्टमी का पावन पर्व है आया,
सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाया।
Happy Maha Navami
मां में ही खोए रहे हम और आप

माता दुर्गा के गाएं गुणगान
सभी जपें सिर्फ मां का ही नाम।
मां में ही खोए रहे हम और आप
आप सभी को शुभ महानवमी आज
Happy Durga Navami
मैया तुम्हारे चरणों में

मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में!
Happy Maha Navami
You may also like
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?
संघ की स्थापना भारतीय समाज के मूल्यों को बनाए रखने और उन्हें मजबूत करने के लिए की गई थी: विजय शर्मा
मुंबई के मलाड में नकली पुलिस वाहन और वर्दी के साथ शूटिंग, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
मेरठ पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 पहले ही दिन तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड