जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर और चूरू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। गर्मियों के सीज़न और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष रेलसेवा एक मई से प्रारंभ की जाएगी और फिलहाल यह सीमित तिथियों पर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही, तो इस स्पेशल ट्रेन को भविष्य में नियमित कर दिया जाएगा। जयपुर से चूरू के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कार्यक्रम1 मई से जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन और चूरू के बीच यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 09701 (ढेहर का बालाजी से चूरू):
- संचालन तिथियाँ: 1, 2, 4, 6, 8, 9 मई
- प्रस्थान समय: शाम 6:40 बजे
- आगमन समय: रात 11:30 बजे
- गाड़ी संख्या 09702 (चूरू से ढेहर का बालाजी):
- संचालन तिथियाँ: 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10 मई
- प्रस्थान समय: सुबह 4:00 बजे
- आगमन समय: सुबह 9:00 बजे
You may also like
Toll Tax Update: अब बिना रुके कटेगा टैक्स, एक्सप्रेसवे पर लागू हुआ नया सिस्टम
उत्तर प्रदेश में नए शहर की स्थापना: किसानों के लिए आर्थिक अवसर
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी, दिए 9 बड़े निर्देश
बड़ी स्क्रीन वाले इन बेस्ट टैबलेट की कीमत अमेजॉन में 30000 रुपये से भी है कम, स्टडी और वर्क के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल
Job News: दसवीं के साथ आईटीआई पास इस भर्ती के लिए कर सकता है आवेदन