बचपन से ही देखा संघर्ष

विजय सुब्रमण्यम की कहानी तमिलनाडु के तंजावुर के पास रंगनाथपुरम गांव से शुरू होती है। उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता। उनके पिता छोटे-मोटे व्यवसाय बदलते रहते थे। मां परिवार का खर्च चलाने के लिए एक छोटी किराने की दुकान चलाती थीं। विजय का स्कूल में दाखिला सात साल की उम्र में हुआ। उनका परिवार केरल के मुन्नार में रहने चला गया था। उन्हें सीधे दूसरी क्लास में दाखिला मिला। केरल में जहां सब मलयालम बोलते थे, वहां तमिल बोलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें आईं। सरकारी छात्रावास में भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जहां सोने के लिए बिस्तर तक नहीं था। इन सभी चुनौतियों के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपनी 12वीं कक्षा पूरी की। यहीं से उनके अंदर कुछ बड़ा करने का जुनून पैदा हुआ।
साइकिल पर बेची चाय पत्ती

कॉलेज के दिनों से ही विजय ने अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी मां से 5,000 रुपये लेकर साइकिल पर चाय की पत्ती बेचने का काम शुरू किया। हफ्ते में दो-तीन दिन कॉलेज जाते। बाकी दिनों में काम करते। 1995 में ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की तलाश में वह कोयंबटूर चले गए। वहां उन्हें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में क्रेडिट कार्ड बेचने का काम मिला। उनकी मासिक सैलरी 1,500 रुपये थी। वह अपने काम में काफी सफल भी रहे। इसी दौरान, उन्हें एक एग्जीबिशन में 28,000 रुपये में स्टॉल खरीदने का मौका मिला। इसके लिए उन्होंने अपनी स्कूटर बेच दी। दोस्तों से पैसे लिए। यही उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
ऐसे शुरू हुआ पहला स्टोर

प्रदर्शनी में कपड़े और रसोई के सामान बेचने से विजय को अच्छा मुनाफा हुआ। इससे उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने अपने भाई मथन सुब्रमण्यम के साथ मिलकर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनियों का आयोजन शुरू किया। उनका ध्यान जल्द ही टीवी स्टैंड पर गया, जिसमें उन्हें अधिक मुनाफा दिखा। 1999 में वह बेंगलुरु गए और वहां फर्नीचर बाजार की संभावना को पहचाना। विजय ने 200 वर्ग फीट की एक छोटी दुकान किराए पर ली। 'फैशन डेकोर' नाम से टीवी स्टैंड बेचना शुरू किया। 2007 में उन्होंने चीन से फर्नीचर इम्पोर्ट की शुरुआत की। 2010 में बेंगलुरु के बनसवाड़ी में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर 'रॉयलओक' लॉन्च किया।
ऑनलाइन बिक्री से हुआ विस्तार

साल 2020 में जब कोरोना महामारी आई तो बाकी कंपनियां जहां कर्मचारियों की छंटनी कर रही थीं। वहीं, विजय ने ऑनलाइन बिक्री शुरू करने का बड़ा फैसला लिया। इस कदम ने उनकी कंपनी को नई दिशा दी। ऑनलाइन बिक्री से कंपनी के फंड में बढ़ोतरी हुई। महामारी के बाद रॉयलओक ने 50 से ज्यादा आउटलेट्स से बढ़कर 100 से अधिक आउटलेट्स खोले। आज कंपनी के 150 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं। इनमें से आधे उनके खुद के हैं। बाकी फ्रेंचाइजी मॉडल पर चलते हैं। 2000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ यह ब्रांड करोड़ों रुपये का टर्नओवर हासिल कर चुका है। भारत के संगठित फर्नीचर बाजार में यह एक बड़ा नाम है।
You may also like
Budh Shukra Yuti: 5 साल बाद सीधी रेखा में होंगे बुध-शुक्र; इस दिवाली ये राशि होगी मालामाल
Team India: भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त, जाने अब किसके साथ भिड़ेगी टीम इंडिया
कैमरा बंद होने के बाद कैसा बर्ताव करती हैं फराह खान? कितना खाती हैं? कुक दिलीप ने खोले राज, कहा- बहुत खड़ूस हैं
क्या बीमारी केवल शरीर की होती है? प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से जानें आत्मा की सच्चाई!
यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन की संख्या पहली बार एक दिन में 70 करोड़ के पार