फरीदाबाद : स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखकर शहर में घूमने वाले एक युवक को डबुआ थाना पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी युवक की पहचान गाजीपुर रोड की गली नंबर-1 निवासी लखन के रूप में हुई है। वह लोगों में दहशत फैलाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मीट की दुकान बंद कर बनाता था वीडियो
जानकारी के अनुसार, आरोपी लखन की मीट की दुकान है, लेकिन कुछ समय से उसने दुकान बंद कर रखी है। वह अपने स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखवाकर पूरे शहर में घूमता रहता था। अपनी इस हरकत का वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता था। डबुआ थाना पुलिस को इसकी जानकारी हुई।
घर में दबिश देकर हिरासत में लिया
थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जब सोशल मीडिया की आईडी खंगाली तो उसके घर में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया गया और स्कूटी भी जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह मुर्गा काटने का काम करता था, बाद में उसे आत्मग्लानि हुई तो यह काम बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपनी टी-शर्ट पर हत्यारा लिखवा लिया और स्कूटी पर 420 लिखवाकर घूमने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
You may also like

'मैं तो तुच्छ महिला हूं, मदद करें', पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, शेयर किया UPI QR कोड

नरसिंहपुर: नेशनल हाइवे 547 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का पाँचवां दिन, “जाति, संविधान और राजनीति” विषय पर सत्र हुए आयोजित

भैरव सिंह को चुटिया केस में झारखंड उच्च न्यायालय से मिली जमानत

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम निकला का फुस्स पटाखा: भाजपा नेता आरपी सिंह




