गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाइवे के शंकर चौक पर अगले महीने से हजारों पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यहां पिछले साल से चल रहे सब-वे का काम पूरा होने वाला है। करीब 25 करोड़ की लागत से सब-वे तैयार किया गया है। इसमें लिफ्ट और एस्कलेटर लगने का काम इस साल अंत तक पूरा होगा। यहां अभी पैदल यात्रियों के लिए सुविधाएं न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस चौक पर ही एफओबी का भी प्लान है। इस चौक पर हर दिन एक लाख से अधिक ट्रैफिक मूवमेंट हैं। अधिकारियों का दावा है कि अगले महीन सब-वे शुरू हो जाएगा।
आए दिन होते हैं हादसे
शंकर चौर शहर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है। यह दिल्ली से गुड़गांव आते समय पहला चौक है। यह चौक उद्योग विहार, साइबर हब, नाथूपुर और दिल्ली-जयपुर हाइवे को कनेक्ट करता है। एक और पूरा इंडस्ट्री एरिया उद्योग विहार है तो दूसरी ओर साइबर सिटी के दर्जनों कॉरपोरेट ऑफिस हैं। पैदल यात्रियों के लिए सुविधा न होने से यहां आए दिन हादसे होते हैं।
हादसों में आएगी कमी
साल भर में चार से पांच मौत और दस से अधिक लोग घायल होने के मामले आते हैं। शंकर चौक से उद्योग विहार की ओर हर दिन 20 हजार से अधिकर पैदल यात्रियों की मूवमेंट है। इसे लेकर रोड सेफ्टी की बैठक में मामला उठा था। इसके बाद डीएलएफ ने यहां सीएसआर फंड के तहत सब-वे बनाने की शुरुआत की। एसीपी ट्रैफिक हाइवे सत्यपाल यादव का कहना है कि अगले महीने से सब-वे खुलसे से पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके बाद उद्योग विहार से डीएलएफ की ओर से पैदल यात्रियों को इसी सब-वे से निकाला जाएगा। इससे रोड हादसों में कमी आएगी।
आए दिन होते हैं हादसे
शंकर चौर शहर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है। यह दिल्ली से गुड़गांव आते समय पहला चौक है। यह चौक उद्योग विहार, साइबर हब, नाथूपुर और दिल्ली-जयपुर हाइवे को कनेक्ट करता है। एक और पूरा इंडस्ट्री एरिया उद्योग विहार है तो दूसरी ओर साइबर सिटी के दर्जनों कॉरपोरेट ऑफिस हैं। पैदल यात्रियों के लिए सुविधा न होने से यहां आए दिन हादसे होते हैं।
हादसों में आएगी कमी
साल भर में चार से पांच मौत और दस से अधिक लोग घायल होने के मामले आते हैं। शंकर चौक से उद्योग विहार की ओर हर दिन 20 हजार से अधिकर पैदल यात्रियों की मूवमेंट है। इसे लेकर रोड सेफ्टी की बैठक में मामला उठा था। इसके बाद डीएलएफ ने यहां सीएसआर फंड के तहत सब-वे बनाने की शुरुआत की। एसीपी ट्रैफिक हाइवे सत्यपाल यादव का कहना है कि अगले महीने से सब-वे खुलसे से पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके बाद उद्योग विहार से डीएलएफ की ओर से पैदल यात्रियों को इसी सब-वे से निकाला जाएगा। इससे रोड हादसों में कमी आएगी।
You may also like
आज से राज्यपाल ग्वालियर-चंबल संभाग के तीन दिवसीय प्रवास पर
LIC समेत कई बैंकों के पास इस पावर पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी है, 5 साल में निवेशकों को दिया 750% का जबरदस्त रिटर्न
दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ध्वस्त किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट, दो गिरफ्तार, स्मैक बरामद
बचपन में योग जरूरी, तंदुरुस्ती से लेकर तेज दिमाग तक सभी में फायदेमंद आसन