अश्लील कंटेंट देखने की लत कितनी भारी पड़ सकती है, इसका खौफनाक उदाहरण सामने आया है। एक बाप जिसे इस तरह के वीडियो देखने की लत थी, वो अपनी 2 साल की बेटी को 42 डिग्री तापमान में तपती कार के अंदर अकेला छोड़ गया। वो दूर कहीं 'गंदे' वीडियो देखता रहा और इधर मासूम की तड़प-तड़पकर दम घुटने से मौत हो गई। इससे पहले कि कानून उसे उसके कर्मों की सजा देता, उसने शर्म से खुद ही मौत को गले लगा लिया।
क्रिस्टोफर स्कोल्टेस नाम का यह शख्स अमेरिका में फिनिक्स स्थित अपने घर में बुधवार को मृत पाया गया है। इसी दिन उसे जेल जाना था और उसे कम से कम 30 साल की सजा सुनाई जानी थी। लेकिन अपनी शर्मनाक हरकत का दुनिया के सामने खुलासा होने के बाद उसने अपनी जान दे दी। वकीलों के अनुसार हमें पता चला है कि अपनी गलती की सजा भुगतने के बजाय उसने कल रात को सुसाइड कर ली। उसे आज कोर्ट में पेश होना था, जब वो नहीं आया तो अदालत में कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
3 घंटे तक कार में बंद रही मासूममामला पिछले साल जुलाई का है। क्रिस्टोफर अपनी छोटी बेटी के साथ टस्कन में अपने घर से बाहर था। उस समय तापमान 42 डिग्री से भी ज्यादा था। उसने दावा किया उसने कार का एसी ऑन कर अपनी बेटी को सोते हुए कार में छोड़ दिया था क्योंकि वो उसकी नींद खराब नहीं करना चाहता था। लेकिन कोर्ट के रिकॉर्ड में सच्चाई सामने आई कि वो 3 घंटे के लिए अपनी बेटी को अकेला छोड़ गया था। जबकि उसे अच्छे से पता था कि कार 30 मिनट के बाद ऑटो स्विच ऑफ हो जाएगी। बच्ची का कार में दम घुटता रहा और लापरवाह बाप आराम से अश्लील कंटेंट देखता रहा। वीडियो गेम खेलता रहा और बीयर पीने में मस्त रहा।
पहले भी ऐसी हरकत करता रहा शख्सजांच में यह भी पता चला कि यह कोई पहला मामला नहीं था। अपनी पिछली शादी में भी वो ऐसी ही हरकत कर चुका था। बच्चों को कार में छोड़कर चला जाता था। उसके बच्चों ने वो कार में सीट बेल्ट से बांधकर चले जाते थे। मासूम बच्ची का शरीर पूरी तरह से झुलस चुका था। जब उसकी मां घर पहुंची तो कैमरे में साफ देख सकते हैं कि क्रिस्टोफर सफाई देने में लगा रहता है कि उसने सिर्फ 20 मिनट के लिए बच्ची को कार में छोड़ा था। अस्पताल पहुंचन के एक घंटे के भीतर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अपना गुनाह कबूलने के बजाय वो गुस्से में लड़ने-झगड़ने लगा। इस दौरान बच्ची की मां का मैसेज भी सबूत बना, जिसने लिखा था, 'मैंने कई बार बच्चों को कार में छोड़कर जाने से मना किया था।' जवाब में उसने सॉरी भी बोला।
क्रिस्टोफर स्कोल्टेस नाम का यह शख्स अमेरिका में फिनिक्स स्थित अपने घर में बुधवार को मृत पाया गया है। इसी दिन उसे जेल जाना था और उसे कम से कम 30 साल की सजा सुनाई जानी थी। लेकिन अपनी शर्मनाक हरकत का दुनिया के सामने खुलासा होने के बाद उसने अपनी जान दे दी। वकीलों के अनुसार हमें पता चला है कि अपनी गलती की सजा भुगतने के बजाय उसने कल रात को सुसाइड कर ली। उसे आज कोर्ट में पेश होना था, जब वो नहीं आया तो अदालत में कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
NEW: Arizona man who left his two-year-old daughter to die in a hot car while he watched p*rn and played video games, found deceased.
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 5, 2025
Christopher Scholtes was set to report to prison on Wednesday, but never arrived at the hearing.
Scholtes had pleaded guilty to second-degree… pic.twitter.com/qy3CgB8L9y
3 घंटे तक कार में बंद रही मासूममामला पिछले साल जुलाई का है। क्रिस्टोफर अपनी छोटी बेटी के साथ टस्कन में अपने घर से बाहर था। उस समय तापमान 42 डिग्री से भी ज्यादा था। उसने दावा किया उसने कार का एसी ऑन कर अपनी बेटी को सोते हुए कार में छोड़ दिया था क्योंकि वो उसकी नींद खराब नहीं करना चाहता था। लेकिन कोर्ट के रिकॉर्ड में सच्चाई सामने आई कि वो 3 घंटे के लिए अपनी बेटी को अकेला छोड़ गया था। जबकि उसे अच्छे से पता था कि कार 30 मिनट के बाद ऑटो स्विच ऑफ हो जाएगी। बच्ची का कार में दम घुटता रहा और लापरवाह बाप आराम से अश्लील कंटेंट देखता रहा। वीडियो गेम खेलता रहा और बीयर पीने में मस्त रहा।
पहले भी ऐसी हरकत करता रहा शख्सजांच में यह भी पता चला कि यह कोई पहला मामला नहीं था। अपनी पिछली शादी में भी वो ऐसी ही हरकत कर चुका था। बच्चों को कार में छोड़कर चला जाता था। उसके बच्चों ने वो कार में सीट बेल्ट से बांधकर चले जाते थे। मासूम बच्ची का शरीर पूरी तरह से झुलस चुका था। जब उसकी मां घर पहुंची तो कैमरे में साफ देख सकते हैं कि क्रिस्टोफर सफाई देने में लगा रहता है कि उसने सिर्फ 20 मिनट के लिए बच्ची को कार में छोड़ा था। अस्पताल पहुंचन के एक घंटे के भीतर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अपना गुनाह कबूलने के बजाय वो गुस्से में लड़ने-झगड़ने लगा। इस दौरान बच्ची की मां का मैसेज भी सबूत बना, जिसने लिखा था, 'मैंने कई बार बच्चों को कार में छोड़कर जाने से मना किया था।' जवाब में उसने सॉरी भी बोला।
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

मप्रः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नई यात्राओं का हुआ ऐलान

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

उज्जैनः नॉटी ब्वाय' की शैतानियां अब नहीं भरेंगी कुलाचें , गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल




