रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। तेज दौर की बारिश होने से हवाएं सर्द हो गई है। वहीं मैदानी इलाकों में भी बौछारें पड़ने से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 33 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में सितंबर का महीना आफत भर रहा। सितंबर के महीने में औसतन 255.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक रही। पिछले 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन महीने के शुरू के तीन सप्ताह में बादल जमकर बरसे और उत्तराखंड में कई जगहों पर कहर भी बरपाया। मानसून की बारिश इस बार उत्तराखंड में तबाही मचा कर गई है। बादल फटने से लेकर अतिवृष्टि ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचा है।
देहरादून-नैनीताल बारिश के रिकॉर्ड टूटेमानसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश हुई जो सामान्य से 262% ज्यादा है, जबकि देहरादून और नैनीताल में भी बारिश में रिकॉर्ड तोड़ दिए। रुद्रप्रयाग जनपद में सामान्य से 12% कम बारिश दर्ज की गई। आज भी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में सितंबर का महीना आफत भर रहा। सितंबर के महीने में औसतन 255.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक रही। पिछले 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन महीने के शुरू के तीन सप्ताह में बादल जमकर बरसे और उत्तराखंड में कई जगहों पर कहर भी बरपाया। मानसून की बारिश इस बार उत्तराखंड में तबाही मचा कर गई है। बादल फटने से लेकर अतिवृष्टि ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचा है।
देहरादून-नैनीताल बारिश के रिकॉर्ड टूटेमानसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश हुई जो सामान्य से 262% ज्यादा है, जबकि देहरादून और नैनीताल में भी बारिश में रिकॉर्ड तोड़ दिए। रुद्रप्रयाग जनपद में सामान्य से 12% कम बारिश दर्ज की गई। आज भी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
You may also like
कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा
कई विदेशी नेताओं ने चीन की समृद्धि की कामना की
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Women's ODI World Cup: दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंची
टीवी पर मां दुर्गा के प्रेरणादायक सीरियल्स