अगली ख़बर
Newszop

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को झाड़ू लगाते देख बताया था 'अनाड़ी', खुद को कहा 'माहिर', पर फिर हाथ जोड़ मांगी माफी

Send Push
12 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र के फैंस के लिए राहत भरी खबर लेकर आई। 89 वर्षीय एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र के लिए फैंस दिन-रात दुआ कर रहे थे और अब जब वह घर लौटे हैं, तो उनके लिए यह किसी जश्न से कम नहीं। और हो भी क्यों न, आखिरकार धर्मेंद्र अपने फैंस से इतना प्यार जो करते हैं। वह X पर खूब एक्टिव रहते और हर फैन के साथ दिल की बात करते। एक बार तो उन्होंने एक फैन के सवाल पर पत्नी हेमा मालिनी की ही मजाक उड़ा दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांगी थी।

यह साल 2019 की बात है। तब धर्मेंद्र ने एक वीडियो X पर शेयर किया था, जिसमें वह फार्महाउस पर भैंस के बच्चे को दूध पिलाने में मदद कर रहे थे। यह वीडियो खूब वायरल हुआ था, और फैंस ने झड़ाझड़ कमेंट्स किए थे।

मैडम ने झाड़ू उठाई है क्या? धर्मेंद्र ने दिया था ये जवाब

एक फैन ने X पर धर्मेंद्र से पूछा था कि सर क्या मैडम ( हेमा मालिनी) ने कभी जिंदगी में झाड़ू उठाई है क्या? इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया था, 'हां फिल्मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थीं। मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बटाया है। मैं झाड़ू में माहिर था। मुझे सफाई बहुत पसंद है।'



धर्मेंद्र आ गए थे निशाने पर, यूजर्स ने सुनाया तो मांगनी पड़ी थी माफी
लेकिन धर्मेंद्र के इसी जवाब पर वह कुछ यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। एक ने लिखा था- जरूरी नहीं कि वो महिला हैं तो उन्हें झाड़ू लगाना आए। उनके पैरेंट्स बहुत अच्छे होंगे, जो उनसे कोई काम नहीं करवाते होंगे।' एक और यूजर ने लिखा था, 'हेमा जी को झाड़ू मारना आता है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इतनी बड़ी झाड़ू है, तो जो भी पकड़ेगा शुरुआत में परेशानी होगी ही। अब इतना बड़ा झाड़ू घर पर तो इस्तेमाल नहीं करती होगी ना। वो झाड़ू हाथ में पकड़ने की वजह देखो और कुछ सीखो ये पैगाम है देश स्वच्छता का।'



हेमा मालिनी के इस वीडियो से शुरू हुआ था मामला
दरअसल, मुद्दा हेमा मालिनी के एक वीडियो से शुरू हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस से सांसद बनीं हेमा मालिनी 'स्वच्छ भारत अभियान' के सपोर्ट में संसद के बाहर सड़क पर झाड़ू लगाती दिखी थीं। उसी को लेकर फैन ने धर्मेंद्र से सवाल पूछ लिया था, और एक्टर जवाब देकर निशाने पर आ गए थे।

धर्मेंद्र ने कहा था- तौबा तौबा, कभी नहीं करूंगा। हम का माफी दई दो मालिक'

मामला बढ़ा, तो धर्मेंद्र ने हाथ जोड़े अपनी एक तस्वीर X पर शेयर कर माफी मांगी थी। धर्मेंद्र ने लिखा था, 'कुछ भी कह बैठता हूं। कुछ भी भावना को कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग। ट्वीट बादशाह कुछ भी किया। बात झाड़ू की भी... तौबा तौबा... कभी नहीं करूंगा। हम का माफी दई दो मालिक।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें