नई दिल्ली: महिला विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बावजूद भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना का आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। भारतीय ओपनिंग बैटर स्मृति से रैंकिंग में टॉप पोजीशन छिन गई है। विश्व कप में रन बनाने के मामले में स्मृति को पीछे छोड़ने वाली साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वाल्वार्डट रैंकिंग में भी उनसे आगे निकलकर नंबर-1 बन गई हैं। विश्व कप सेमीफाइनल में शानदार शतक से भारत को फाइनल का टिकट दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। जेमिमा सीधे 9 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति शर्मा चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने विश्व कप फाइनल में 5 विकेट लेने के साथ ही 58 रन भी बनाए थे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में लाभ हुआ है। टीम रैंकिंग में भी भारत को उछाल मिलना तय माना जा रहा है।
रन बनाने में स्मृति से बहुत आगे रही थीं लौराविश्व कप में लौरा वाल्वार्डट ने रन बनाने के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक ठोका था और मंधाना को रन बनाने में बेहद पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ड्ट ने 571 रन के साथ एक विश्व कप में किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का नया रिकॉर्ड बनाया था। स्मृति ने भी 434 रन बनाए, लेकिन वे वाल्वार्डट से कहीं ज्यादा पीछे रह गई थीं। वाल्वार्डट ने अपनी परफॉर्मेंस से करियर की बेस्ट रेटिंग 814 हासिल की है। स्मृति के अब 811 रेटिंग अंक हैं। हालांकि वाल्वार्डट के प्रयास के बावजूद भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर हैं, जबकि चौथे स्थान पर इंग्लैंड की शीवर-ब्रंट और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं।
रोड्रिग्स के साथ हरमनप्रीत भी रैंकिंग में चढ़ीनवी मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने नॉटआउट शतक बनाकर रिकॉर्ड टारगेट चेज किया था, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन 89 रन बनाकर उनका साथ दिया था। इन दोनों को ही रैंकिंग में इसका फायदा हुआ है। रोड्रिग्स अब 9 स्थान उछलकर टॉप-10 में आ गई हैं। वे अब 10वें नंबर पर हैं। हरमनप्रीत भी 4 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर आ गई हैं। सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ शतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिंचफील्ड को इससे रैंकिंग में 13 स्थान का उछाल मिला है। वे अब 13वें नंबर पर हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी सातवें स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया है। डिवाइन पहले ही वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं।
बॉलिंग में एक्लेस्टोन अब भी नंबर-1गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप अब सोफी एक्लेस्टोन को शीर्ष स्थान से हटाने के करीब पहुंच गई हैं। उनके अब 712 रेटिंग अंक हो गए हैं। लेकिन एक्लेस्टोन फिलहाल नंबर-1 बनी हुई हैं। एक्लेस्टोन के 747 रेटिंग अंक हैं। भारत की दीप्ति शर्मा ने विश्व कप फाइनल में पांच विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में अपना 5वां नंबर बरकरार रखा है, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वे ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
रन बनाने में स्मृति से बहुत आगे रही थीं लौराविश्व कप में लौरा वाल्वार्डट ने रन बनाने के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक ठोका था और मंधाना को रन बनाने में बेहद पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ड्ट ने 571 रन के साथ एक विश्व कप में किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का नया रिकॉर्ड बनाया था। स्मृति ने भी 434 रन बनाए, लेकिन वे वाल्वार्डट से कहीं ज्यादा पीछे रह गई थीं। वाल्वार्डट ने अपनी परफॉर्मेंस से करियर की बेस्ट रेटिंग 814 हासिल की है। स्मृति के अब 811 रेटिंग अंक हैं। हालांकि वाल्वार्डट के प्रयास के बावजूद भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर हैं, जबकि चौथे स्थान पर इंग्लैंड की शीवर-ब्रंट और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं।
रोड्रिग्स के साथ हरमनप्रीत भी रैंकिंग में चढ़ीनवी मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने नॉटआउट शतक बनाकर रिकॉर्ड टारगेट चेज किया था, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन 89 रन बनाकर उनका साथ दिया था। इन दोनों को ही रैंकिंग में इसका फायदा हुआ है। रोड्रिग्स अब 9 स्थान उछलकर टॉप-10 में आ गई हैं। वे अब 10वें नंबर पर हैं। हरमनप्रीत भी 4 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर आ गई हैं। सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ शतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिंचफील्ड को इससे रैंकिंग में 13 स्थान का उछाल मिला है। वे अब 13वें नंबर पर हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी सातवें स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया है। डिवाइन पहले ही वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं।
बॉलिंग में एक्लेस्टोन अब भी नंबर-1गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप अब सोफी एक्लेस्टोन को शीर्ष स्थान से हटाने के करीब पहुंच गई हैं। उनके अब 712 रेटिंग अंक हो गए हैं। लेकिन एक्लेस्टोन फिलहाल नंबर-1 बनी हुई हैं। एक्लेस्टोन के 747 रेटिंग अंक हैं। भारत की दीप्ति शर्मा ने विश्व कप फाइनल में पांच विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में अपना 5वां नंबर बरकरार रखा है, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वे ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
You may also like

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने शुरू किया बड़ा ऑपरेशन, आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

निजी जमीन पर कब्रिस्तान करें बंद... मद्रास हाईकोर्ट ने पोरूर की एक चर्च को दिया बड़ा झटका, शवों को निकालकर दोबारा दफनाने का आदेश

बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्वालियर-चंबल में छाया कोहरा , एमपी में रात के तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी का अलर्ट

यूपी की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनारस में बनेगी, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए खासियत




