प्रयागराज के महाकुंभ से सुर्खियों में आईं मॉडल और इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इस वक्त 'बिग बॉस 19' के घर में कैद हैं। यहां ये अक्सर घरवालों को अपनी लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताती हैं, जिसके बाद उनका खूब मजाक बनता है। शो के बाहर भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है। अब उनके माता-पिता ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को जो कुछ भी भला-बुरा कहा जाता है, उसेस उनको भी चोट पहुंचती है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश भी की है कि वह उसकी जर्नी पूरा होने दें और फिर कोई फैसला सुनाएं।
'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर बेटी की तरफ से जारी बयान में लिखा गया, 'तान्या को देश के इतने बड़े रियलिटी शो पर देखकर हम अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकते। माता-पिता होने के नाते, उसे दिल जीतते हुए देखने से ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। लेकिन साथ ही, इससे ज्यादा दुख तब होता है, जब वो लोग, जिन्हें तान्या के दिल के बारे में पता नहीं, वो उसको नीचा दिखाते हैं, उसको टारगेट करते हैं और उससे बुरी तरह बात करते हैं।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने किया बचाव
तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने आगे लिखा, 'जो लोग उनसे सवाल करते हैं और उन पर आरोप लगाते हैं, उनसे हमारी एक गुजारिश है कि पहले उसकी जर्नी को पूरा होने दें, फिर कुछ जजमेंट पास करें। वो उससे ज्यादा डिजर्व करती है। आपकी रील्स और आरोप शायद आपको अटेंशन दिला सकती है, लेकिन उस पर ये दाग जिंदगीभर के लिए छोड़ जाते हैं। और प्लीज, हम हाथ जोड़कर कहते हैं कि उसके परिवार को इससे बाहर रखें। ये हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स को भी पहुंचती है चोटतान्या मित्तल के माता-पिता ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी, जिसे हमने सिर्फ प्यार से बड़ा किया है, उसे पब्लिक स्टेज पर इस तरह से नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा। उसे कहे गए हर बुरे शब्द हमें भी चोट पहुंचाते हैं, जिसे आप कभी समझ नहीं पाएंगे। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इंसानियत और दयालुता बनी रहे। तब तक, हम प्यार और विश्वास के साथ तान्या के साथ खड़े हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं और तुम बॉस की तरह स्ट्रॉन्ग रहना, जिसे बनने के लिए हमने आपको बड़ा किया है।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स से बोले लोग
तान्या मित्तल के माता-पिता की तरफ से जारी इस बयान के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है। उनके फैंस ने खूब प्यार जताया है। उनकी तारीफ भी की है और नेक दिल इंसान कहा है। लेकिन कुछ लोगों ने चुटकी भी ली है। एक यूजर ने पूछा, 'कितने बॉडीगार्ड थे?' एक ने लिखा, 'मैंने एक रील देखी, जिसमें वह कह रही हैं कि मैं अपने बाल भी खुद नहीं धुलती। अरे इतना कौन फेकता है।' एक ने लिखा, 'हमें घर और फैक्ट्री का टूर दे दीजिए। फिर हम कभी उसके बारे में कुछ खराब नहीं बोलेंगे।'
'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर बेटी की तरफ से जारी बयान में लिखा गया, 'तान्या को देश के इतने बड़े रियलिटी शो पर देखकर हम अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकते। माता-पिता होने के नाते, उसे दिल जीतते हुए देखने से ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। लेकिन साथ ही, इससे ज्यादा दुख तब होता है, जब वो लोग, जिन्हें तान्या के दिल के बारे में पता नहीं, वो उसको नीचा दिखाते हैं, उसको टारगेट करते हैं और उससे बुरी तरह बात करते हैं।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने किया बचाव
तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने आगे लिखा, 'जो लोग उनसे सवाल करते हैं और उन पर आरोप लगाते हैं, उनसे हमारी एक गुजारिश है कि पहले उसकी जर्नी को पूरा होने दें, फिर कुछ जजमेंट पास करें। वो उससे ज्यादा डिजर्व करती है। आपकी रील्स और आरोप शायद आपको अटेंशन दिला सकती है, लेकिन उस पर ये दाग जिंदगीभर के लिए छोड़ जाते हैं। और प्लीज, हम हाथ जोड़कर कहते हैं कि उसके परिवार को इससे बाहर रखें। ये हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स को भी पहुंचती है चोटतान्या मित्तल के माता-पिता ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी, जिसे हमने सिर्फ प्यार से बड़ा किया है, उसे पब्लिक स्टेज पर इस तरह से नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा। उसे कहे गए हर बुरे शब्द हमें भी चोट पहुंचाते हैं, जिसे आप कभी समझ नहीं पाएंगे। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इंसानियत और दयालुता बनी रहे। तब तक, हम प्यार और विश्वास के साथ तान्या के साथ खड़े हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं और तुम बॉस की तरह स्ट्रॉन्ग रहना, जिसे बनने के लिए हमने आपको बड़ा किया है।'
तान्या मित्तल के पेरेंट्स से बोले लोग
तान्या मित्तल के माता-पिता की तरफ से जारी इस बयान के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है। उनके फैंस ने खूब प्यार जताया है। उनकी तारीफ भी की है और नेक दिल इंसान कहा है। लेकिन कुछ लोगों ने चुटकी भी ली है। एक यूजर ने पूछा, 'कितने बॉडीगार्ड थे?' एक ने लिखा, 'मैंने एक रील देखी, जिसमें वह कह रही हैं कि मैं अपने बाल भी खुद नहीं धुलती। अरे इतना कौन फेकता है।' एक ने लिखा, 'हमें घर और फैक्ट्री का टूर दे दीजिए। फिर हम कभी उसके बारे में कुछ खराब नहीं बोलेंगे।'
You may also like
उज्जैनः गणेश सवारी में लव जिहाद की झांकी पर पथराव के बाद महिदपुर में तनाव
The Paper: The Office का नया स्पिनऑफ अब स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, क्या खत्म होगा सफर?
हरियाणा: कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में जलभराव का लिया जायजा, प्रशासन की नाकामी पर उठाए सवाल
'युद्ध 10 मई को खत्म नहीं हुआ था, यह काफी समय तक चला', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी