जयपुर: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने तबादलों का दौर शुरू कर दिया है। सोमवार 19 मई को कार्मिक विभाग ने सचिवालय सेवा के 16 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की। अनुभाग अधिकारी से लेकर शासन उप सचिव स्तर तक के अफसरों को अलग अलग विभागों में भेजा गया। सचिवालय सेवा के अधिकारियों की इस सूची के बाद अब आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अफसरों की तबादला सूचियों का इंतजार बढ गया है। पिछले कई दिनों से ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रांसफर लिस्ट तैयार हो रही है और जल्द जारी होने वाली है। इस ट्रांसफर लिस्ट के बाद उम्मीद जगी है कि अन्य अफसरों के भी तबादले होने वाले हैं। पहले आईपीएस की लिस्ट आने की संभावनाराजस्थान में कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हो चुका है। प्रमोशन पाकर एसपी से डीआईजी बने करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारी अभी तक पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं। आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही जिलों में नए एसपी की नियुक्तियां भी होनी है। हनुमानगढ और झुंझुनूं में एसपी के पद रिक्त पड़े हैं। पिछले दिनों इन दोनों जिलों के एसपी को हटा दिया गया था। ऐसे में पहले आईपीएस अफसरों की लिस्ट आनी तय मानी जा रही है। सचिवालय सेवा के अफसरों के तबादले1. अनिल कुमार सैनी - शासन उप सचिव, प्रशासनिक सुधार (आर.टी.आई.) विभाग, जयपुर2. महेश कुमार विजय - शासन उप सचिव, कार्मिक (ग) विभाग, जयपुर3. कैलाश चन्द मीणा - सहायक शासन सचिव, राजस्व (ग्रुप-5) विभाग, जयपुर (अनुभाग अधिकारी के पद विरुद्ध)4. दिनेश कुमार गर्ग - सहायक शासन सचिव, कार्मिक (क-1/गोपनीय प्रकोष्ठ) विभाग, जयपुर5. शिवजी राम जाट - सहायक शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2), जयपुर6. नंदकिशोर सैनी - सहायक शासन सचिव, सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर7. राजेश सिंह यादव - सहायक शासन सचिव, खान विभाग, जयपुर (अनुभाग अधिकारी के पद विरुद्ध)8. सुनील दत्त शर्मा - सहायक शासन सचिव, चिकित्सा (ग्रुप-5) विभाग, जयपुर9. राजेन्द्र सैनी - सहायक शासन सचिव, गृह (ग्रुप-6/ समन्वय) विभाग, जयपुर10. शंकर सोनी - निजी सचिव, शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान, जयपुर11. गोपाल सिंह - अनुभाग अधिकारी, संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर (सहायक शासन सचिव के पद वि के पद विरुद्ध)12. संजय कुमार मीना - अनुभाग अधिकारी, कार्मिक (क-3/ वौदकरण) विभाग, जयपुर13. पचन वर्मा - अनुभाग अधिकारी, जल संसाधन विभाग, जयपुर (सहायक शासन सचिव के पद विरुद्ध)14. सागर भटनागर - अनुभाग अधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, राजस्थान, जयपुर15. योगेश शर्मा - अनुभाग अधिकारी, कार्मिक (क-3/वादकरण) विभाग, जयपुर (सहायक शासन सचिव के पद विरुद्ध)16. श्रीमती रेणु यादव - अनुभाग अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर
You may also like
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल का पाउडर
आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फिल्म 'तू या मैं' की शूटिंग जल्द शुरू
मदद ले ट्रक गाजा पहुंचे, सहयोगियों ने इजरायल को चेतावनी देते हुए सहायता बढ़ाने का किया आह्वान...
नोनी फल: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
पिज्जा और चॉकलेट में छिपे रहस्य: जानें Rennet के बारे में