करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन जून, 2025 में हुआ था। वह अपने पीछे 30,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं। जिसके लिए उनके बच्चों की माएं और परिवार कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। अब बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ एक बेबाक बातचीत में अपनी बात रखी है। उन्होंने प्रिया पर संजय और करिश्मा की शादी टूटने में योगदान देने का आरोप लगाया है।
संजय कपूर की बहन और करिश्मा कपूर की एक्स ननद मंधीरा ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं प्रिया और संजय बारे में तब से जानती थी जब वो उस फ्लाइट में मिले थे, और मैं इससे खुश नहीं थी। लोलो और संजय के बीच सब अच्छा था। कियान का जन्म हुआ था। मेरा भाई अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव था। मुझे लगता है कि जिस महिला ने अभी बच्चे को जन्म दिया है, वो दूसरी महिला के बारे में परवाह नहीं करेगी तो ये गलत है। किसी फैमिली में आकर उसे तोड़ना गलत है। मुझे लगता है कि दुनिया समझती कि मैं क्या कह रही हूं। आप एक खुशहाल शादी को नहीं तोड़ सकते। एक खुशहाल शादी को भी नहीं, आप उस शादी को नहीं तोड़ सकते जो एक परिवार को जोड़े रखने की कोशिश कर रही हो।'
'प्रिया ने संजय-करिश्मा की शादी बर्बाद की'
मंधीरा ने प्रिया के लिए आगे कहा, 'जब आप देख रहे हैं कि दो बच्चे हो गए हैं तो आप उस आदमी को शादी सम्भालने के लिए कहते हैं, न कि उसकी शादी बर्बाद कर देते हैं। और लोलो इसकी हकदार नहीं थी। लोलो भी इस शादी को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रही थी। उसे जो कुछ भी मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी।' संजय की बहन ने बताया कि उनके दिवंगत पिता से लेकर पूरा परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ था।
प्रिया-संजय की शादी के खिलाफ था पूरा परिवार
मंधीरा ने बताया, 'संजय ने मुझे कन्वेंस्ड किया कि आपको तो पता ही है कि क्या सही है। वह कैसी है। और मैं अपन मां, पिता और बहन-जीजा के साथ गोवा घूमने गई थी। और पापा प्रिया के बिल्कुल खिलाफ थे। उनका कहना था कि संजय, उससे शादी नहीं कर सकता। मैं उसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहता। वो बच्चे भी नहीं कर सकते। ये बात पापा ने एकदम साफ शब्दों में कही थी। कोई भी उनकी शादी के पक्ष में नहीं था। कोई उनके साथ नहीं था। लेकिन मैंने साथ दिया क्योंकि मैं भाई से प्यार करती हूं। लेकिन मेरे लिए, लोलो के पास बच्चे थे। उसके पास सबकुछ था। उन्हें इस शादी को सफल बनाना चाहिए था। उसे पति के साथ रहने की इजाजत दी जानी चाहिए थी।'
पापा ने संजय कपूर से कहा था- शादी और बच्चे मत करना
मंधीरा ने बताया कि साल 2017 में जब संजय और प्रिया की शादी हुई तो उसमें कोई शामिल नहीं हुआ था, 'दरअसल, मैं और मेरी बहन शादी में गए ही नहीं थे। न्यूयॉर्क भी नहीं गए थे। मुझे पूरा यकीन था कि मेरे पापा इसके खिलाफ हैं, और मैं इसका सपोर्ट नहीं करने वाली थी। अगर पापा यहां होते, तो यह सब होता ही नहीं। अगर वह यहां होते, तो प्रिया इस परिवार का हिस्सा नहीं होती। मेरी मां को जाना पड़ा क्योंकि वह मेरे भाई के साथ रह रही थीं। और वह बहुत परेशान थीं कि हम नहीं आए, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर भी पूरी तरह क्लियर थे कि हम इसका सपोर्ट नहीं कर सकते, क्योंकि पापा ने उनसे बस यही कहा था- 'शादी मत करना और बच्चे मत पैदा करना।'
करिश्मा के लिए आवाज न उठाने का अफसोस
मंधीरा से जब पूछा गया कि क्या करिश्मा ने उनसे इस बारे में बात की थी, तो उन्होंने बताया, 'हम उस दौरान बात नहीं कर रहे थे... क्योंकि मुझे लगता है कि वह भी मुझसे नाराज थीं। और मैं उन्हें दोष नहीं देती। मुझे लगता है कि पूरे परिवार के साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। मुझे बुरा लगता है क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। काश मैंने उनके लिए ज्यादा आवाज उठाई होती, क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं, और मुझे उनके लिए खड़ा होना चाहिए था। मुझे ऐसा करना चाहिए था। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या अलग कर सकती थी।'
संजय कपूर की बहन और करिश्मा कपूर की एक्स ननद मंधीरा ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं प्रिया और संजय बारे में तब से जानती थी जब वो उस फ्लाइट में मिले थे, और मैं इससे खुश नहीं थी। लोलो और संजय के बीच सब अच्छा था। कियान का जन्म हुआ था। मेरा भाई अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव था। मुझे लगता है कि जिस महिला ने अभी बच्चे को जन्म दिया है, वो दूसरी महिला के बारे में परवाह नहीं करेगी तो ये गलत है। किसी फैमिली में आकर उसे तोड़ना गलत है। मुझे लगता है कि दुनिया समझती कि मैं क्या कह रही हूं। आप एक खुशहाल शादी को नहीं तोड़ सकते। एक खुशहाल शादी को भी नहीं, आप उस शादी को नहीं तोड़ सकते जो एक परिवार को जोड़े रखने की कोशिश कर रही हो।'
'प्रिया ने संजय-करिश्मा की शादी बर्बाद की'
मंधीरा ने प्रिया के लिए आगे कहा, 'जब आप देख रहे हैं कि दो बच्चे हो गए हैं तो आप उस आदमी को शादी सम्भालने के लिए कहते हैं, न कि उसकी शादी बर्बाद कर देते हैं। और लोलो इसकी हकदार नहीं थी। लोलो भी इस शादी को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रही थी। उसे जो कुछ भी मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी।' संजय की बहन ने बताया कि उनके दिवंगत पिता से लेकर पूरा परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ था।
प्रिया-संजय की शादी के खिलाफ था पूरा परिवार
मंधीरा ने बताया, 'संजय ने मुझे कन्वेंस्ड किया कि आपको तो पता ही है कि क्या सही है। वह कैसी है। और मैं अपन मां, पिता और बहन-जीजा के साथ गोवा घूमने गई थी। और पापा प्रिया के बिल्कुल खिलाफ थे। उनका कहना था कि संजय, उससे शादी नहीं कर सकता। मैं उसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहता। वो बच्चे भी नहीं कर सकते। ये बात पापा ने एकदम साफ शब्दों में कही थी। कोई भी उनकी शादी के पक्ष में नहीं था। कोई उनके साथ नहीं था। लेकिन मैंने साथ दिया क्योंकि मैं भाई से प्यार करती हूं। लेकिन मेरे लिए, लोलो के पास बच्चे थे। उसके पास सबकुछ था। उन्हें इस शादी को सफल बनाना चाहिए था। उसे पति के साथ रहने की इजाजत दी जानी चाहिए थी।'
पापा ने संजय कपूर से कहा था- शादी और बच्चे मत करना
मंधीरा ने बताया कि साल 2017 में जब संजय और प्रिया की शादी हुई तो उसमें कोई शामिल नहीं हुआ था, 'दरअसल, मैं और मेरी बहन शादी में गए ही नहीं थे। न्यूयॉर्क भी नहीं गए थे। मुझे पूरा यकीन था कि मेरे पापा इसके खिलाफ हैं, और मैं इसका सपोर्ट नहीं करने वाली थी। अगर पापा यहां होते, तो यह सब होता ही नहीं। अगर वह यहां होते, तो प्रिया इस परिवार का हिस्सा नहीं होती। मेरी मां को जाना पड़ा क्योंकि वह मेरे भाई के साथ रह रही थीं। और वह बहुत परेशान थीं कि हम नहीं आए, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर भी पूरी तरह क्लियर थे कि हम इसका सपोर्ट नहीं कर सकते, क्योंकि पापा ने उनसे बस यही कहा था- 'शादी मत करना और बच्चे मत पैदा करना।'
करिश्मा के लिए आवाज न उठाने का अफसोस
मंधीरा से जब पूछा गया कि क्या करिश्मा ने उनसे इस बारे में बात की थी, तो उन्होंने बताया, 'हम उस दौरान बात नहीं कर रहे थे... क्योंकि मुझे लगता है कि वह भी मुझसे नाराज थीं। और मैं उन्हें दोष नहीं देती। मुझे लगता है कि पूरे परिवार के साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। मुझे बुरा लगता है क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। काश मैंने उनके लिए ज्यादा आवाज उठाई होती, क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं, और मुझे उनके लिए खड़ा होना चाहिए था। मुझे ऐसा करना चाहिए था। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या अलग कर सकती थी।'
You may also like
Government Jobs: टीजीटी के 5346 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन करने का होगा मौका
शरद पूर्णिमा को कहते हैं 'कोजागरी' भी, इस दिन पकी खीर अमृत समान, जानें क्यों?
'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार: सलमान खान ने मृदुल को लगाई फटकार, नेहल को बताया तान्या से ऑब्सेस्ड
अवेयरनेस, एक्सेस और एक्शन के मंत्र के साथ हर नागरिक पा सकता है अपना पैसा वापस : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अहमदाबाद टेस्ट : भारत की शानदार जीत पर झूमे फैंस, खिलाड़ियों की जमकर तारीफ