नई दिल्ली : सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। 10 ग्राम सोना 1,30,800 रुपये और एक किलो चांदी 1,82,000 रुपये तक पहुंच गई है। कीमतें इतनी ऊंची होने के बावजूद देश के बुलियन हब मुंबई के जवेरी बाजार में खरीदारों की लाइन कम नहीं हो रही। कुछ लोग तो मौजूदा भाव से 30,000 रुपये ज्यादा देने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, इस तेज डिमांड और सट्टेबाजी जैसे हालात को देखते हुए कॉमर्स मिनिस्ट्री ने भी स्थिति पर नजर रखनी शुरू की है।
मंत्रालय यह पता लगाने में जुटा है कि भारी मात्रा में इंपोर्ट हुई चांदी आखिर गई कहां? क्या इसे किसी ने बड़े पैमाने पर स्टॉक करके रखा है? ऑल इंडिया जेम्स ऐंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया, 'मार्केट पैनिक मोड में है जो बेच रहे हैं, वे मनमाने दाम वसूल रहे है, इसलिए हमने आसान डिलिवरी के लिए प्री-बुकिंग शुरू की है।' दिल्ली के ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा, 'डिमांड बहुत बढ़ गई है। हालात जल्द ही सामान्य होंगे।'
सोने-चांदी का भाव
इस बीच लगातार तीसरेकारोबारीसत्रमेंतेजीकेसाथबुधवारकोराष्ट्रीयराजधानीकेसर्राफाबाजारमेंसोनेकीकीमतें 1,000 रुपयेबढ़कर 1,31,800 रुपयेप्रति 10 ग्रामकेसर्वकालिकउच्चस्तरपरपहुंचगईं। चालूत्योहारीमौसमकेबीचखुदराविक्रेताओंऔरआभूषणविक्रेताओंकीनिरंतरलिवालीकेकारणयहमजबूतीकोदेखनेकोमिली। अखिलभारतीयसर्राफासंघकेअनुसार, 99.9 प्रतिशतशुद्धतावालासोनामंगलवारको 1,30,800 रुपयेप्रति 10 ग्रामपरबंदहुआथा।
स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। मंगलवार को यह चांदी की कीमत 6,000 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
मंत्रालय यह पता लगाने में जुटा है कि भारी मात्रा में इंपोर्ट हुई चांदी आखिर गई कहां? क्या इसे किसी ने बड़े पैमाने पर स्टॉक करके रखा है? ऑल इंडिया जेम्स ऐंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया, 'मार्केट पैनिक मोड में है जो बेच रहे हैं, वे मनमाने दाम वसूल रहे है, इसलिए हमने आसान डिलिवरी के लिए प्री-बुकिंग शुरू की है।' दिल्ली के ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा, 'डिमांड बहुत बढ़ गई है। हालात जल्द ही सामान्य होंगे।'
सोने-चांदी का भाव
इस बीच लगातार तीसरेकारोबारीसत्रमेंतेजीकेसाथबुधवारकोराष्ट्रीयराजधानीकेसर्राफाबाजारमेंसोनेकीकीमतें 1,000 रुपयेबढ़कर 1,31,800 रुपयेप्रति 10 ग्रामकेसर्वकालिकउच्चस्तरपरपहुंचगईं। चालूत्योहारीमौसमकेबीचखुदराविक्रेताओंऔरआभूषणविक्रेताओंकीनिरंतरलिवालीकेकारणयहमजबूतीकोदेखनेकोमिली। अखिलभारतीयसर्राफासंघकेअनुसार, 99.9 प्रतिशतशुद्धतावालासोनामंगलवारको 1,30,800 रुपयेप्रति 10 ग्रामपरबंदहुआथा।
स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। मंगलवार को यह चांदी की कीमत 6,000 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
You may also like
चटगांव विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: मतदान में अनियमितताओं का आरोप, परिणाम स्थगित
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में की पूजा-अर्चना, देश की सुख-समृद्धि की कामना
ऑपरेशन सिंदूर हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण हैः राजनाथ सिंह
Fact Check: क्या कॉफी में कॉकरोच पाउडर मिक्स होता है? क्या है वायरल दावे के पीछे की सच्चाई
चूने से लगाएं रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना` के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले