अगली ख़बर
Newszop

Matrize IANS Bihar Exit Poll Result 2025: एनडीए के आंकड़ों में बड़े उलटफेर का अनुमान, जानें महागठबंधन सत्ता से दूर या पास?

Send Push
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। मैटराइज-आईएनएस (Matrrize-IANS) एग्जिट पोल के अनुमानों मुताबिक एनडीए को दो-तिहाई से भी ज्यादा बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके तहत एनडीए को 243 सीटों में से 147 से लेकर 167 तक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

एनडीए को दो-तिहाई बहुमत का अनुमानमैटराइज-आईएनएस (Matrrize-IANS) के एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार जहां एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है, वहीं महागठबंधन को मात्र 70 से 90 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि, अन्य को सिर्फ 2 से लेकर 6 सीटें तक मिल सकती हैं।
image
प्रशांत किशोर और ओवैसी को लगेगा झटका
इस एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक प्रशांत किशोर को शून्य से लेकर 2, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 2 से 3 और अन्य दलों को शून्य से लेकर 5 सीटें मिल सकती हैं। अगर 14 नवंबर को मतगणना के बाद भी यहीं आंकड़े रहे तो चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका लगने की संभावना है। वहीं ओवैसी का भी रंग फीका पड़ सकता है, जिनकी पार्टी 2020 में पांच सीटें जीती थी।


इस एग्जिट पोल में सभी दलों और गठबंधनों को मिलने वाले वोट प्रतिशत की भी भविष्यवाणी की गई है, जो इस प्रकार है-

वोटिंग प्रतिशत
एनडीए: 48%
महागठबंधन: 37%
जेएसपी: 5%
एआईएमआईएम: 1%
अन्य: 9%

( स्रोत: मैटराइज-आईएनएस)

बिहार में दूसरे चरण में वोटिंग का टूटा रिकॉर्ड
बिहार विधानसभा के लिए इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और मंगलवार (11 नवंबर,2025) को वोट डाले गए हैं। पहले चरण में जहां 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में मतदान का आंकड़ा शाम तक 68.52 प्रतिशत रहा है। अंतिम आंकड़ा इससे ज्यादा रहने की संभावना है। इस चुनाव में महागठबंधन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है। वहीं एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम 14 नवंबर को होना है। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां और मुकेश सहनी की वीआईपी शामिल हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें