प्रियंका चोपड़ा के जेठ यानी निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस ने आखिरकार तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वो और उनकी वाइफ सोफी टर्नर का रिश्ता टूट चुका है। जो ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस के साथ अपने बच्चों विला और डेल्फिन की साथ में परवरिश पर भी बात की। तलाक के दौरान अपने भाइयों केविन जोनस और निक के साथ रहने के बारे में भी चर्चा की।
प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस ने 'एस्क्वायर' से बात करते हुए कहा, 'तलाक मुश्किल होता है। ये किसी के लिए भी आसान नहीं होता। लोग बहुत जल्दी अनुमान लगा लेते हैं। और मैं बस आभारी हूं कि मेरे पास ये लोग हैं, और मेरा एक अद्भुत परिवार और दोस्त हैं।'
लोगों का ध्यान भटका सकते हैं जो जोनस
जो जोनस ने आगे कहा, 'लोग बहुत सी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और यह फैक्ट कि मैं परफॉर्म करने जा सकता हूं और लोगों को कुछ महसूस करा सकता हूं और शायद उनका ध्यान उन परिस्थितियों से हटा सकता हूं जिनसे वे गुजर रहे हैं, या उनके तलाक से, दो घंटे के लिए जब वे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने आते हैं, इससे मुझे बहुत उद्देश्य मिला।'
बच्चों की खातिर सबकुछ कर सकते हैं जो
इसी बातचीत में सिंगर ने खुलासा किया कि वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि अपनी को-पैरेंट सोफी के साथ रिश्ता भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लगभग दो साल बाद इस दुनिया से बाहर आ सकता हूं और अपनी को-पैरेंट सोफी के साथ रिश्ता बना सकता हूं, आपको एहसास होगा कि आप अपने बच्चों के लिए कुछ भी करते हैं। मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा और इसके लिए बहुत कुछ करना होगा।'
'हमारा सुंदर रिश्ता था'
बता दें कि साल 2023 में जो जोनस ने शादी के 4 साल बाद मियामी में तलाक की अर्जी दी थी। उन्होंने ज्वॉइंट स्टेटमेंट दिया था कि उन्होंने 'आपसी सहमति' से अलग होने का फैसला लिया है। साल 2024 में जो ने 'हार्पर बाजार' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमारा एक सुंदर रिश्ता था और ये मुश्किल था।'
प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस ने 'एस्क्वायर' से बात करते हुए कहा, 'तलाक मुश्किल होता है। ये किसी के लिए भी आसान नहीं होता। लोग बहुत जल्दी अनुमान लगा लेते हैं। और मैं बस आभारी हूं कि मेरे पास ये लोग हैं, और मेरा एक अद्भुत परिवार और दोस्त हैं।'
लोगों का ध्यान भटका सकते हैं जो जोनस
जो जोनस ने आगे कहा, 'लोग बहुत सी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और यह फैक्ट कि मैं परफॉर्म करने जा सकता हूं और लोगों को कुछ महसूस करा सकता हूं और शायद उनका ध्यान उन परिस्थितियों से हटा सकता हूं जिनसे वे गुजर रहे हैं, या उनके तलाक से, दो घंटे के लिए जब वे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने आते हैं, इससे मुझे बहुत उद्देश्य मिला।'
बच्चों की खातिर सबकुछ कर सकते हैं जो
इसी बातचीत में सिंगर ने खुलासा किया कि वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि अपनी को-पैरेंट सोफी के साथ रिश्ता भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लगभग दो साल बाद इस दुनिया से बाहर आ सकता हूं और अपनी को-पैरेंट सोफी के साथ रिश्ता बना सकता हूं, आपको एहसास होगा कि आप अपने बच्चों के लिए कुछ भी करते हैं। मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा और इसके लिए बहुत कुछ करना होगा।'
'हमारा सुंदर रिश्ता था'
बता दें कि साल 2023 में जो जोनस ने शादी के 4 साल बाद मियामी में तलाक की अर्जी दी थी। उन्होंने ज्वॉइंट स्टेटमेंट दिया था कि उन्होंने 'आपसी सहमति' से अलग होने का फैसला लिया है। साल 2024 में जो ने 'हार्पर बाजार' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमारा एक सुंदर रिश्ता था और ये मुश्किल था।'
You may also like

सीने पर प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें, हाथों में चादर... मजार पर पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने की दुआ

मुनीर सेना के अफगानिस्तान पर हमले से पाकिस्तान में हाहाकार, टमाटर 700 पहुंचे तो सब्जियों के दाम आसमान पर, मानेंगे हार?

बिहार को महादलित आयोग और ओबीसी आयोग पीएम मोदी की देन है : मोहन यादव

भाजपा नीतीश कुमार के साथ धोखा कर सकती है: Ashok Gehlot

BGMI 4.1 Update: 12 नवंबर को आ सकता है अपडेट, पहले ही जान लें नए फीचर्स और हो जाएं गेमिंंग को तैयार




