मेलबर्न: कनाडा और अमेरिका में अपनी गतिविधियों के बाद खालिस्तानी तत्वों ने ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी नारेबाजी की है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम था। इसी दौरान सैकड़ों खालिस्तान समर्थक पहुंच गए और भारत के विरोध में नारे लगाते हुए कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की। इससे यहां मौजूद भारतीयों और खालिस्तानियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने चीजों को संभाल लिया।
द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बताया है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वाणिज्य दूतावास में जमा हुए थे। कार्यक्रम अच्छा चल रहा था लेकिन तभी खालिस्तानियों ने समारोह में तोड़फोड़ करते हुए व्यवधान उत्पन्न कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों तरफ की भीड़ को अलग किया और शांति बहाल की।
वीडियो आया सामनेऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों और खालिस्तानियों के बीच मेलबर्न में किस तरह से टकराव की स्थिति बनी, इसका वीडियो सामने आया है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने घटनास्थल का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों समूहों के बीच टकराव देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारी लोगों को अलग करते हुए स्थिति को काबू करती दिख रही है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारत को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। अल्बानीज ने कहा कि एक अटूट मित्र के रूप में ऑस्ट्रेलिया भी भारत की सफलता का जश्न मना रहा है। उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्मान और मित्रता पर आधारित मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए ऑस्ट्रेलियाई में भारतीय समुदाय के योगदान की प्रशंसा की।
कनाडा में हंगामा करते रहे हैं खालिस्तानीखालिस्तानी तत्व बीते कुछ समय से ज्यादा सक्रिय दिखे हैं। खासतौर से कनाडा और अमेरिका में इन लोगों ने बार-बार हंगामा किया है। कनाडा और भारत के संबंधों में तनाव की सबसे बड़ी वजह ही खालिस्तानी बने हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में भी खालिस्तानियों ने हंगामा किया है। यह भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बताया है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वाणिज्य दूतावास में जमा हुए थे। कार्यक्रम अच्छा चल रहा था लेकिन तभी खालिस्तानियों ने समारोह में तोड़फोड़ करते हुए व्यवधान उत्पन्न कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों तरफ की भीड़ को अलग किया और शांति बहाल की।
वीडियो आया सामनेऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों और खालिस्तानियों के बीच मेलबर्न में किस तरह से टकराव की स्थिति बनी, इसका वीडियो सामने आया है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने घटनास्थल का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों समूहों के बीच टकराव देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारी लोगों को अलग करते हुए स्थिति को काबू करती दिख रही है।
#BreakingNews - Disturbance outside the Consul General of India in Melbourne!
— The Australia Today (@TheAusToday) August 14, 2025
Khalistani 'goons' reportedly created a ruckus, disrupting the premises and raising tensions.
🇮🇳 Indians had gathered to peacefully celebrate India’s 79th Independence Day, but the celebrations were… pic.twitter.com/rnjC0i6TT8
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारत को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। अल्बानीज ने कहा कि एक अटूट मित्र के रूप में ऑस्ट्रेलिया भी भारत की सफलता का जश्न मना रहा है। उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्मान और मित्रता पर आधारित मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए ऑस्ट्रेलियाई में भारतीय समुदाय के योगदान की प्रशंसा की।
कनाडा में हंगामा करते रहे हैं खालिस्तानीखालिस्तानी तत्व बीते कुछ समय से ज्यादा सक्रिय दिखे हैं। खासतौर से कनाडा और अमेरिका में इन लोगों ने बार-बार हंगामा किया है। कनाडा और भारत के संबंधों में तनाव की सबसे बड़ी वजह ही खालिस्तानी बने हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में भी खालिस्तानियों ने हंगामा किया है। यह भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
You may also like
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरह गलाˈ देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
Cracked Heels: सूखी और फटी एड़ियां 7 दिन में हो जाएंगी ठीक, रोज रात लगाएं ये घरेलू तेल
झारखंड के पलामू में मानसिक रूप से बीमार दामाद ने सास की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्टˈ बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश