शुक्रवार, 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ राजकुमार राव की मच अवेटेड 'भूल चूक माफ' थी, जिसकी ओटीटी और थिएटर रिलीज को लेकर खूब विवाद हुआ, और दूसरी ओर थी सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' और तुषार कपूर की 'कपकपी'। इन तीन फिल्मों से कमाई के लिहाज से कोई खास उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी। एक तरफ 'भूल चूक माफ' की नेगेटिव पब्लिसिटी हुई, जिसके कारण खूब किरकिरी मची और अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका असर इसकी कमाई पर पड़ेगा। पर ऐसा नहीं हुआ। 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। दूसरे दिन तो इसने तगड़ी छलांग लगा दी। उधर, तुषार कपूर की 'कपकपी' ने हैरान कर दिया, क्योंकि उसने सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' को पटखनी दे दी।'केसरी वीर' को सुनील शेट्टी ने खूब जोर-शोर से प्रमोट किया था, और काफी उम्मीदें थीं। वहीं, 'कंपकंपी', जोकि एक हॉरर कॉमेडी है, उसे लेकर कोई खास बज़ नहीं था। इससे पहले 1 मई को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'द भूतनी' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। ऐसे में 'कंपकंपी' से कुछ उम्मीद सी नजर नहीं आ रही थी, पर इसने 'केसरी वीर' को दो दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया है। 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2सबसे पहले बात राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' के कलेक्शन की। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, पर दूसरे ही दिन इसने छलांग लगाते हुए 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसने दो दिन में 16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दूसरे दिन सुबह के शोज में सिर्फ 10.46% ऑक्यूपेंसी थी, लेकिन यह रात के शोज में बढ़कर 33.87% तक पहुंच गई। यहां देखिए 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर: राजकुमार राव की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मजिस तरह से इसने दूसरे दिन बढ़त दिखाई है, अनुमान है कि यह वीकेंड पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेगी। अभी इसके सामने कोई और बड़ी फिल्म नहीं हैं, और जो भी रिलीज हुईं- मिशन इम्पॉसिबल 8, केसरी वीर और कंपकंपी, वो एकदम सुस्त नजर आ रही हैं। अब ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली राजकुमार राव की फिल्मों में 'भूल चूक माफ' दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर 'स्त्री 2' है, जिसने 51.80 करोड़ रुपये के साथ ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की थी। 'केसरी वीर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' का तो बहुत ही बुरा हाल है। 60 करोड़ के बजट वाली एक टॉप स्टार की इस फिल्म को 25 करोड़ में बनी 'कपकपी' ने भी मात दे दी है। 'केसरी वीर' की रिलीज से पहले इसे लेकर खूब शोर था। सुनील शेट्टी ने भी काफी प्रमोट किया, बावजूद इसके, इसने ओपनिंग डे पर सिर्फ 25 लाख रुपये कमाए। वहीं, दूसरे दिन सिर्फ 26 लाख कमाए। अभी दो दिन में यह सिर्फ 51 लाख रुपये ही कमा पाई है। फिल्म में सूरज पंचोली भी हैं। यहां देखिए 'केसरी वीर' का का ट्रेलर: 'कपकपी' कलेक्शन डे 2'कपकपी' ने ओपनिंग डे पर सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' को मात दे दी थी और 26 लाख रुपये कमाए थे। लेकिन दूसरे दिन इसने थोड़ी बढ़त दिखाई और 28 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह 'कपकपी' ने दो दिन में 54 लाख रुपये कमा लिए हैं, जबकि इसका बजट 25 करोड़ रुपये है।
You may also like
'ड्रोन ऑपरेटर' नहीं 'स्काई वॉरियर्स' कहिए, खेती में नई क्रांति ला रहीं ये महिलाएं: पीएम मोदी
बढ़ते शहद उत्पादन से खुश पीएम मोदी, कहा- 'ये मिठास आत्मनिर्भर भारत का स्वाद है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 'क्राफ्टेड फाइबर्स' का जिक्र, कहा- सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा यह ब्रांड
Mohan Bhagwat's statement : सीमा पर खतरे बढ़े, भारत को शक्तिशाली बनना ही होगा
गाजियाबाद में एक ओर पुलिस मुठभेड़, लुटेरा घायल