नई दिल्ली: बाबर आजम ने अपने करियर का 37वां अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान ने बाबर के 46 गेंदों पर 68 रन की बदौलत 19 ओवर में छह विकेट पर 140 रन बनाकर जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद नौ विकेट पर 139 रन ही बना सका था।
दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में पहला मैच 55 रन से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान ने लाहौर में लगातार दो मैचों में जीत के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। बाबर ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। उन्होंने कप्तान सलमान अली आगा (33) के साथ दूसरी विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान आखिरी ओवरों में 14 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रहा।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मान तारिक और फहीम अशरफ ने दो दो विकेट लिए। अब इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच मंगलवार को फैसलाबाद में होगा।
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उनको फिर से टीम में शामिल किया गया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बाबर आजम को वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिलाना चाहते हैं। वह उनकी वर्ल्ड कप स्कीम में हैं। 31 साल के बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 131 टी20 मुकाबले खेले हैं और 4302 रन बनाए हैं।
(एपी के इनपुट के साथ)
दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में पहला मैच 55 रन से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान ने लाहौर में लगातार दो मैचों में जीत के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। बाबर ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। उन्होंने कप्तान सलमान अली आगा (33) के साथ दूसरी विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान आखिरी ओवरों में 14 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रहा।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मान तारिक और फहीम अशरफ ने दो दो विकेट लिए। अब इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच मंगलवार को फैसलाबाद में होगा।
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उनको फिर से टीम में शामिल किया गया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बाबर आजम को वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिलाना चाहते हैं। वह उनकी वर्ल्ड कप स्कीम में हैं। 31 साल के बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 131 टी20 मुकाबले खेले हैं और 4302 रन बनाए हैं।
(एपी के इनपुट के साथ)
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 3 नवंबर 2025 : आज सोम प्रदोष व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

गुरुग्राम: मेहनत व माटी का मेल ही हरियाणा की है पहचान: नायब सिंह सैनी

बिलावर पुलिस ने 8.18 ग्राम हेरोइन के साथ 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

जिसˈ बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल﹒

जबलपुर : किसान को समय पर एमएसपी, खाद, बिजली व पानी मिलना मौलिक अधिकार है : साईं रेड्डी




