Next Story
Newszop

स्पीड में भगा रहा था ई-रिक्शा... मधुमक्खी के डंक के बाद कंट्रोल खोकर पलटी गाड़ी, दबकर चोट लगने से मौत

Send Push
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां चलते ई-रिक्शा में चालक पर मधुमक्खी ने हमला बोल दिया। ड्राइवर के नियंत्रण होने से ई-रिक्शा पलट गया, चपेट में आने से ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नियंत्रण खोने से हुआ हादसाजानकारी के अनुसार, चांदपुर थाना क्षेत्र के रूरा गांव निवासी रमेश निषाद का 20 वर्षीय बेटा शिवकेश निषाद ई-रिक्शा चलाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम शिवकेश गांव से ई-रिक्शा लेकर भिखनीपुर जा रहा था। साथ में गांव का ललित नामक युवक भी ई-रिक्शा में सवार था। इस बीच जैसे ही ई-रिक्शा भिखनीपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी मधुमक्खी ने शिवकेश के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर हमला कर दिया। इसके चलते चालक शिवकेश ई-रिक्शा से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा में दबने से हुई मौतहादसे में शिवकेश रिक्शा के नीचे दब गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद ई-रिक्शा के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। यहां मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टर ने शिवकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में मचा कोहराममौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे में ई-रिक्शा सवार घायल ललित का अस्पताल में इलाज के चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Loving Newspoint? Download the app now