बालों के झड़ना एक अलग समस्या है और सर पर बालों का बिल्कुल ही नहीं होना एक बहुत ही अलग बात होती है। अगर किसी व्यक्ति के बाल झड़ रहे होते हैं, तो उसे गंजेपन का डर सताता है। वहीं, अगर किसी के सिर पर बाल हो नहीं, तो उसे ख्य ही डर सताएगा। अब भले ही इन लोगों के पास खोने के लिए बाल नहीं होते हैं। मगर ये बात भी सच है कि गंजे लोगों को भी बिना बात के बहुत चिढ़ाया जाता है। इससे उन्हें बुरा महसूस होता है और वो सोचते हैं कि काश मेरे सिर पर भी बाल होते।   
   
इसके बाद फिर कोई भी मुझे नहीं चिढ़ा पाता। खैर, ये हर कोई नहीं सोचता है। कई लोग अपने गंजे सिर को लेकर काफी कूल भी होते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई भी इंसान उनके बारे में क्या बोल रहा है। अगर इस थिंकिंग को पॉजिटिव तरीके से देखा जाए, तो इंसान खुशी-खुशी अपना जीवन जी सकता है। अब ये टॉपिक से भटकने वाली बात हो गई है। आइए अपने टॉपिक की तरह आगे बढ़ते हैं।
     
गंजे सिर पर उग सकते हैं बाल?
जी हां, टीओआई की एक खबर के मुताबिक, कुछ वैज्ञानिकों ने गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा किया है। ये वैज्ञानिक ताइवान के हैं, जिन्होंने एक सीरम बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस सीरम को लगाकर महज 20 दिन में गंजे सिर पर बाल उगाए जा सकते हैं। खबर के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने इस सीरम को चूहों पर आजमाया और इसके नतीजे काफी चौंकाने वाले थे। इसके अलावा, प्रोफेसर सुंग-जान लिन ने इस सीरम को अपने पैर पर भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि 'मैंने पर्सनली इन फैटी एसिड को अल्कोहल में घोलकर, तीन हफ्तों तक अपने पैरों पर लगाया। इसके बाद मेरे बालों का दोबारा उगना शुरू हो गया।'
     
ये सीरम कैसे करता है काम?
ये सीरम लगाने के बाद त्वचा में जलन महसूस होती है। इस सीरम के इम्यून सेल्स त्वचा के नीचे मौजूद फैट में चले जाते हैं। ये फैट सेल्स को संकेत देते हैं कि वे फैटी एसिड छोड़ें। इसे हेयर फॉलिकल्स में मौजूद स्टेम सेल्स सोख लेते हैं, जिससे बालों का उगना शुरू हो जाता है। वहीं, अपनी रिसर्च रिपोर्ट में टीम ने लिखा है, 'ये नतीजे दिखाते हैं कि त्वचा की चोट न केवल टिशूज में सूजन पैदा करती है, बल्कि बालों को बढ़ने में भी मदद करती है।' कुल मिलाकर, उनके हिसाब से सीरम के इस्तेमाल के बाद सिर पर बाल उग सकते हैं।
   
   
   
बाजार में आ गया है सीरम?
आपके इस सवाल का जवाब नहीं है। अभी ये सीरम बाजार तक नहीं आ पाया है। हालांकि, वैज्ञानिकों की टीम ने इस सीरम पर पेटेंट कर लिया है। ऐसे में आप बहुत जल्द इस सीरम को बाजारों में बिकते हुए देख पाएंगे। बता दें कि अभी भी इस सीरम को लेकर कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है। जैसे कि इसकी डोसेज कितनी होनी चाहिए? साथ ही, इसका इस्तेमाल कौन से लोग कर सकते हैं और कौन से नहीं कर सकते हैं? ये सीरम गंजे हो चुके लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकती है।
   
   
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
  
इसके बाद फिर कोई भी मुझे नहीं चिढ़ा पाता। खैर, ये हर कोई नहीं सोचता है। कई लोग अपने गंजे सिर को लेकर काफी कूल भी होते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई भी इंसान उनके बारे में क्या बोल रहा है। अगर इस थिंकिंग को पॉजिटिव तरीके से देखा जाए, तो इंसान खुशी-खुशी अपना जीवन जी सकता है। अब ये टॉपिक से भटकने वाली बात हो गई है। आइए अपने टॉपिक की तरह आगे बढ़ते हैं।
गंजे सिर पर उग सकते हैं बाल?
जी हां, टीओआई की एक खबर के मुताबिक, कुछ वैज्ञानिकों ने गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा किया है। ये वैज्ञानिक ताइवान के हैं, जिन्होंने एक सीरम बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस सीरम को लगाकर महज 20 दिन में गंजे सिर पर बाल उगाए जा सकते हैं। खबर के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने इस सीरम को चूहों पर आजमाया और इसके नतीजे काफी चौंकाने वाले थे। इसके अलावा, प्रोफेसर सुंग-जान लिन ने इस सीरम को अपने पैर पर भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि 'मैंने पर्सनली इन फैटी एसिड को अल्कोहल में घोलकर, तीन हफ्तों तक अपने पैरों पर लगाया। इसके बाद मेरे बालों का दोबारा उगना शुरू हो गया।'
ये सीरम कैसे करता है काम?
ये सीरम लगाने के बाद त्वचा में जलन महसूस होती है। इस सीरम के इम्यून सेल्स त्वचा के नीचे मौजूद फैट में चले जाते हैं। ये फैट सेल्स को संकेत देते हैं कि वे फैटी एसिड छोड़ें। इसे हेयर फॉलिकल्स में मौजूद स्टेम सेल्स सोख लेते हैं, जिससे बालों का उगना शुरू हो जाता है। वहीं, अपनी रिसर्च रिपोर्ट में टीम ने लिखा है, 'ये नतीजे दिखाते हैं कि त्वचा की चोट न केवल टिशूज में सूजन पैदा करती है, बल्कि बालों को बढ़ने में भी मदद करती है।' कुल मिलाकर, उनके हिसाब से सीरम के इस्तेमाल के बाद सिर पर बाल उग सकते हैं।
    
बाजार में आ गया है सीरम?
आपके इस सवाल का जवाब नहीं है। अभी ये सीरम बाजार तक नहीं आ पाया है। हालांकि, वैज्ञानिकों की टीम ने इस सीरम पर पेटेंट कर लिया है। ऐसे में आप बहुत जल्द इस सीरम को बाजारों में बिकते हुए देख पाएंगे। बता दें कि अभी भी इस सीरम को लेकर कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है। जैसे कि इसकी डोसेज कितनी होनी चाहिए? साथ ही, इसका इस्तेमाल कौन से लोग कर सकते हैं और कौन से नहीं कर सकते हैं? ये सीरम गंजे हो चुके लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)





