नई दिल्ली: WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर पॉल ट्रिपल एच हाल ही में लेवेस्क, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस में दिखाई दिए। उन्होंने स्कूलों में प्रेसिडेंशियल फिटनेस टेस्ट को वापस लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में कंसास सिटी चीफ्स के किकर हैरिसन बटकर और स्वीडिश गोल्फर अन्निका सोरेनस्टैम भी शामिल थे। यह फिटनेस टेस्ट कई दशकों तक अमेरिकी पब्लिक स्कूलों का एक अहम हिस्सा था। इसका उद्देश्य 1-मील दौड़ और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जैसे बुनियादी व्यायामों की मदद से स्कूली बच्चों को फिट रखना था।
ट्रंप का रहा है WWE से नाता
ट्रिपल एच की उपस्थिति कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी, लेकिन उनके पारिवारिक संबंध और WWE के साथ ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव ने इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को स्पष्ट किया। ट्रिपल एच, ट्रंप की शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के दामाद हैं। लिंडा मैकमोहन, विंस मैकमोहन की पत्नी हैं। विंस मैकमोहन ने 1982 में अपने पिता की कंपनी, कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन को खरीदने के बाद WWE (पहले WWF) को एक वैश्विक पहचान दिलाई।
ट्रिपल एच ने वाइट हाउस में कही ये बात
वाइट हाउस में ट्रिपल एच ने कहा, 'सबसे पहले, मैं यही कहना चाहूंगा। राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मैं इससे विनम्र हूं। मैं वास्तव में इस पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उपराष्ट्रपति वेंस, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सचिव कैनेडी। देश के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हर कोई जो कुछ भी कर रहा है, उसकी मैं वास्तव में सराहना करता हूं।'
ट्रिपल एच ने आगे बताया कि फिटनेस उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कैसे है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, जब से मैं 14 साल का था, यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। स्वास्थ्य, फिटनेस, खेल, पोषण, यह सब। मुझे लगता है कि कम उम्र में इसे सीखना आपको जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है और इसके बिना, आप इसके लिए कमजोर पड़ जाते हैं।'
ट्रंप का रहा है WWE से नाता
ट्रिपल एच की उपस्थिति कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी, लेकिन उनके पारिवारिक संबंध और WWE के साथ ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव ने इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को स्पष्ट किया। ट्रिपल एच, ट्रंप की शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के दामाद हैं। लिंडा मैकमोहन, विंस मैकमोहन की पत्नी हैं। विंस मैकमोहन ने 1982 में अपने पिता की कंपनी, कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन को खरीदने के बाद WWE (पहले WWF) को एक वैश्विक पहचान दिलाई।
ट्रिपल एच ने वाइट हाउस में कही ये बात
वाइट हाउस में ट्रिपल एच ने कहा, 'सबसे पहले, मैं यही कहना चाहूंगा। राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मैं इससे विनम्र हूं। मैं वास्तव में इस पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उपराष्ट्रपति वेंस, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सचिव कैनेडी। देश के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हर कोई जो कुछ भी कर रहा है, उसकी मैं वास्तव में सराहना करता हूं।'
ट्रिपल एच ने आगे बताया कि फिटनेस उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कैसे है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, जब से मैं 14 साल का था, यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। स्वास्थ्य, फिटनेस, खेल, पोषण, यह सब। मुझे लगता है कि कम उम्र में इसे सीखना आपको जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है और इसके बिना, आप इसके लिए कमजोर पड़ जाते हैं।'
You may also like
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन
रात को सिरहाने रख दें सिर्फˈ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
SM Trends: 03 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल