जबलपुरः ट्रेनों में शराब तस्करी के नए तरीकों ने रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने के साथ नींद उड़ा दी है। अब तक तस्कर आमतौर पर कोच के टॉयलेट या सीटों के नीचे शराब की बोतलें छिपाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तरीका बदल दिया। नवीनतम मामले में तस्करों ने एसी कोच अटेंडेंट को शामिल कर लिया। उसकी मिलीभगत से कोच के नीचे बने बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलें छिपाने का तरीका अपनाया है।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 18 अक्टूबर की यह मामला सामने आया। जबलपुर कोचिंग यार्ड में चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। तभी ट्रेन के एसी कोच एम-1 (संख्या 222886) में कोच अटेंडेंट चंद्र भूषण सिन्हा (27) को स्पॉट किया गया। वह कोच के नीचे बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलों के पैकेट छिपाता हुआ देखा गया।
तस्करी का बनाया वीडियो
रेल कर्मचारियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त किया। आरपीएफ ने आरोपी युवक के पास से अंग्रेजी शराब की 48 बोतलें जब्त की हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए ले जा रहा था शराब
चित्रकूट एक्सप्रेस जबलपुर से लखनऊ होकर बिहार के बरौनी तक पहुंचती है। आरोपी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। वह त्यौहार और बिहार चुनाव के कारण जबलपुर से शराब की खेप लेकर जा रहा था। आरपीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
अवैध शराब के खिलाफ सतर्क आरपीएफ
इसके पहले पुलिस ने ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे युवक को गिरफ्तार किया था। वह अनाज के बीच में देशी शराब छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी ने बताया कि वह ग्वालियर से शराब खरीदकर दतिया ले जाकर बेचता है।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 18 अक्टूबर की यह मामला सामने आया। जबलपुर कोचिंग यार्ड में चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। तभी ट्रेन के एसी कोच एम-1 (संख्या 222886) में कोच अटेंडेंट चंद्र भूषण सिन्हा (27) को स्पॉट किया गया। वह कोच के नीचे बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलों के पैकेट छिपाता हुआ देखा गया।
तस्करी का बनाया वीडियो
रेल कर्मचारियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त किया। आरपीएफ ने आरोपी युवक के पास से अंग्रेजी शराब की 48 बोतलें जब्त की हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए ले जा रहा था शराब
चित्रकूट एक्सप्रेस जबलपुर से लखनऊ होकर बिहार के बरौनी तक पहुंचती है। आरोपी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। वह त्यौहार और बिहार चुनाव के कारण जबलपुर से शराब की खेप लेकर जा रहा था। आरपीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
अवैध शराब के खिलाफ सतर्क आरपीएफ
इसके पहले पुलिस ने ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे युवक को गिरफ्तार किया था। वह अनाज के बीच में देशी शराब छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी ने बताया कि वह ग्वालियर से शराब खरीदकर दतिया ले जाकर बेचता है।
You may also like
जब शाहरुख खान की दीपावली पार्टी में आमिर खान मैजिक ट्रिक से हो गए थे दंग
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से` गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
Government scheme: हर महीने करें 55 रुपए का निवेश, जीवनभर मिलेगी पेंशन
ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, कहा – रूस से तेल खरीदना महंगा पड़ेगा, भारी टैरिफ चुकाने के लिए रहें तैयार
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें जाने इन्हें` खाने का सही तरीका