अगली ख़बर
Newszop

'बहुत हो गया... अब बस', अमल मलिक 'बिग बॉस 19' से हो जाएंगे बाहर? पिता डब्बू के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई खलबली

Send Push
सिंगर अमल मलिक इस वक्त ' बिग बॉस 19 ' में नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके शो के बीच में ही एग्जिट लेने की खबरों ने तहलका मचा दिया है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आएंगे। और इसी बीच उनके पिता-सिंगर डब्बू मलिक का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया, जिसने अटकलें और तेज कर दी हैं।

अमल मलिक का चैनल की तरफ से एक मिड-जर्नी वीडियो भी जारी किया गया, जो कि सीजन के आखिरी दिनों में कंटेस्टेंट्स का रिलीज किया जाता है। इसके बाद अफवाह उड़ने लगी कि सिंगर आने वाले हफ्ते में कुछ दिनों के लिए शो से बाहर जाएंगे और फिर से एट्री करेंगे। शायद सीक्रेट रूम में भी वह जा सकते हैं, जैसा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ था। लेकिन अभी सिर्फ दावे हैं। कंफर्म कुछ नहीं।


डब्बू मलिक का ट्वीट
वहीं, इन सबके बीच डब्बू मलिक ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बहुत हो गया... अब बस... मिलते हैं 28 अक्टूबर को। म्यूजिक ही हमारी असली मंजिल है।' हालांकि उन्होंने बेटे का नाम नहीं लिया, जिससे मालूम हो सके कि वह शो से बाहर आ रहे। लोगों ने ये जरूर कमेंट में पूछा है कि उनका अगला कॉन्सर्ट कब और कहां होगा। लेकिन कुछ ने पूछा कि क्या वाकई अमल शो से जा रहे हैं?


अमल मलिक की छीछालेदर
अमल मलिक शो में अपनी इमेज साफ करने के लिए आए हैं। हालांकि दो महीने में उनकी काफी छीछालेदर ही हुई है। उनके दोस्त जीशान कादरी भी जब एविक्ट हुए और इंटरव्यू दिया तो उन्होंने कहा कि सिंगर ने उनको धोखा दिया है। फरहाना भट्ट को अमल ने जो कुछ कहा, उसकी वजह से उनके पिता को शो पर आना पड़ा था। सलमान खान ने भी उन्हें उनके अपशब्दों के कारण काफी लताड़ा था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें