सिंगर अमल मलिक इस वक्त ' बिग बॉस 19 ' में नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके शो के बीच में ही एग्जिट लेने की खबरों ने तहलका मचा दिया है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आएंगे। और इसी बीच उनके पिता-सिंगर डब्बू मलिक का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया, जिसने अटकलें और तेज कर दी हैं।
अमल मलिक का चैनल की तरफ से एक मिड-जर्नी वीडियो भी जारी किया गया, जो कि सीजन के आखिरी दिनों में कंटेस्टेंट्स का रिलीज किया जाता है। इसके बाद अफवाह उड़ने लगी कि सिंगर आने वाले हफ्ते में कुछ दिनों के लिए शो से बाहर जाएंगे और फिर से एट्री करेंगे। शायद सीक्रेट रूम में भी वह जा सकते हैं, जैसा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ था। लेकिन अभी सिर्फ दावे हैं। कंफर्म कुछ नहीं।
डब्बू मलिक का ट्वीट
वहीं, इन सबके बीच डब्बू मलिक ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बहुत हो गया... अब बस... मिलते हैं 28 अक्टूबर को। म्यूजिक ही हमारी असली मंजिल है।' हालांकि उन्होंने बेटे का नाम नहीं लिया, जिससे मालूम हो सके कि वह शो से बाहर आ रहे। लोगों ने ये जरूर कमेंट में पूछा है कि उनका अगला कॉन्सर्ट कब और कहां होगा। लेकिन कुछ ने पूछा कि क्या वाकई अमल शो से जा रहे हैं?
अमल मलिक की छीछालेदर
अमल मलिक शो में अपनी इमेज साफ करने के लिए आए हैं। हालांकि दो महीने में उनकी काफी छीछालेदर ही हुई है। उनके दोस्त जीशान कादरी भी जब एविक्ट हुए और इंटरव्यू दिया तो उन्होंने कहा कि सिंगर ने उनको धोखा दिया है। फरहाना भट्ट को अमल ने जो कुछ कहा, उसकी वजह से उनके पिता को शो पर आना पड़ा था। सलमान खान ने भी उन्हें उनके अपशब्दों के कारण काफी लताड़ा था।
अमल मलिक का चैनल की तरफ से एक मिड-जर्नी वीडियो भी जारी किया गया, जो कि सीजन के आखिरी दिनों में कंटेस्टेंट्स का रिलीज किया जाता है। इसके बाद अफवाह उड़ने लगी कि सिंगर आने वाले हफ्ते में कुछ दिनों के लिए शो से बाहर जाएंगे और फिर से एट्री करेंगे। शायद सीक्रेट रूम में भी वह जा सकते हैं, जैसा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ था। लेकिन अभी सिर्फ दावे हैं। कंफर्म कुछ नहीं।
Bahut Hogaya .. Ab Bass … Milten Hain 28th Oct …. Music is our real destiny
— Daboo Malik (@daboomalik) October 24, 2025
डब्बू मलिक का ट्वीट
वहीं, इन सबके बीच डब्बू मलिक ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बहुत हो गया... अब बस... मिलते हैं 28 अक्टूबर को। म्यूजिक ही हमारी असली मंजिल है।' हालांकि उन्होंने बेटे का नाम नहीं लिया, जिससे मालूम हो सके कि वह शो से बाहर आ रहे। लोगों ने ये जरूर कमेंट में पूछा है कि उनका अगला कॉन्सर्ट कब और कहां होगा। लेकिन कुछ ने पूछा कि क्या वाकई अमल शो से जा रहे हैं?
अमल मलिक की छीछालेदर
अमल मलिक शो में अपनी इमेज साफ करने के लिए आए हैं। हालांकि दो महीने में उनकी काफी छीछालेदर ही हुई है। उनके दोस्त जीशान कादरी भी जब एविक्ट हुए और इंटरव्यू दिया तो उन्होंने कहा कि सिंगर ने उनको धोखा दिया है। फरहाना भट्ट को अमल ने जो कुछ कहा, उसकी वजह से उनके पिता को शो पर आना पड़ा था। सलमान खान ने भी उन्हें उनके अपशब्दों के कारण काफी लताड़ा था।
You may also like

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग

उज्जैन से निर्यात होगा यूरोप के देशों में चना, मूंग,मटर से बना प्रोटीन

दांतों की सफाई के लिए ऑयल पुलिंग: एक प्रभावी उपाय

वर्दी कलंकित: 20 लाख लेकर रेप केस में समझौता कराया, TI अजय वर्मा और ASI धीरज शर्मा 'डिमोट'

अपहरण और लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




