कीव: रूस की ओर से यूक्रेन के एनर्जी सिस्टम को निशाना बनाते हुए हमले किए गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चेर्निहीव क्षेत्र में ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर रूसी बमबारी के कारण लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। बड़ी संख्या में लोगों को पानी की आपूर्ति भी नहीं मिल पा रही है। इनको ठीक करने की कोशिश हो रही है लेकिन ड्रोन हमले के खतरे की वजह से मरम्मत काम काम धीमा है। इससे सर्दियों के मौसम में यूक्रेनी लोगों का संकट बढ़ गया है।
रॉयटर्स के मुतबिक, यूक्रेनी ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी चेर्निहीव और प्रांत के उत्तरी हिस्से में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इस हमले में रूस ने उत्तरी यूक्रेन के पड़ोसी सूमी क्षेत्र को निशाना बनाया है। सर्दियों से पहले यूक्रेनी ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर किए जा रहे रूसी हमलों के अभियान का सबसे नया अटैक है।
चेर्निहीव क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावितचेर्निहीव क्षेत्र की करीब दस लाख की आबादी हाल के हफ्तों में अपने बिजली अवसंरचना पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते प्रभावित है। इससे नियमित रूप से ब्लैकआउट हो रहे हैं और दैनिक जीवन बाधित हो रहा है। ऊर्जा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी ड्रोन हमलों के कारण चेर्निहीव क्षेत्र में आपातकालीन दल बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
यूक्रेन ने रूस पर क्षतिग्रस्त सुविधाओं के ऊपर ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाया ताकि मरम्मत कार्य असंभव हो जाए और जानबूझकर मानवीय संकट को लंबा खींचा जा सके। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने टलीग्राम पर लिखा कि रूस की रणनीति लोगों की हत्या करना और उन्हें ठंड से डराना है लेकिन यूक्रेनी डरेंगे नहीं और हम मरम्मत का काम कर रहे हैं।
ठंड के मौसम में बढ़ी मुश्किलचेर्निहीव के कार्यवाहक मेयर ओलेक्सांद्र लोमाको ने कहा कि मॉस्को कड़ाके की ठंड से पहले स्थानीय निवासियों को बिजली से वंचित करना चाहता है। चेर्निहीव के एक निवासी ने ऑनलाइन मैसेंजर के जरिए रॉयटर्स को बताया कि शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। साथ ही मोबाइल सिग्नल भी बुरी तरह प्रभावित है।
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमले शुरू करने के बाद से लगातार यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर हमला किया है। मॉस्को ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन में हवाई हमलों की आवृत्ति में तेजी से वृद्धि की है। रूस ने पिछले वर्षों में किए गए हमलों के दौरान भी ऐसा किया था, जिससे पूर्वी और दक्षिणी युद्धक्षेत्रों से दूर शहर कई दिनों तक अंधेरे में डूबे रहते थे।
रॉयटर्स के मुतबिक, यूक्रेनी ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी चेर्निहीव और प्रांत के उत्तरी हिस्से में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इस हमले में रूस ने उत्तरी यूक्रेन के पड़ोसी सूमी क्षेत्र को निशाना बनाया है। सर्दियों से पहले यूक्रेनी ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर किए जा रहे रूसी हमलों के अभियान का सबसे नया अटैक है।
चेर्निहीव क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावितचेर्निहीव क्षेत्र की करीब दस लाख की आबादी हाल के हफ्तों में अपने बिजली अवसंरचना पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते प्रभावित है। इससे नियमित रूप से ब्लैकआउट हो रहे हैं और दैनिक जीवन बाधित हो रहा है। ऊर्जा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी ड्रोन हमलों के कारण चेर्निहीव क्षेत्र में आपातकालीन दल बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
यूक्रेन ने रूस पर क्षतिग्रस्त सुविधाओं के ऊपर ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाया ताकि मरम्मत कार्य असंभव हो जाए और जानबूझकर मानवीय संकट को लंबा खींचा जा सके। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने टलीग्राम पर लिखा कि रूस की रणनीति लोगों की हत्या करना और उन्हें ठंड से डराना है लेकिन यूक्रेनी डरेंगे नहीं और हम मरम्मत का काम कर रहे हैं।
ठंड के मौसम में बढ़ी मुश्किलचेर्निहीव के कार्यवाहक मेयर ओलेक्सांद्र लोमाको ने कहा कि मॉस्को कड़ाके की ठंड से पहले स्थानीय निवासियों को बिजली से वंचित करना चाहता है। चेर्निहीव के एक निवासी ने ऑनलाइन मैसेंजर के जरिए रॉयटर्स को बताया कि शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। साथ ही मोबाइल सिग्नल भी बुरी तरह प्रभावित है।
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमले शुरू करने के बाद से लगातार यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर हमला किया है। मॉस्को ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन में हवाई हमलों की आवृत्ति में तेजी से वृद्धि की है। रूस ने पिछले वर्षों में किए गए हमलों के दौरान भी ऐसा किया था, जिससे पूर्वी और दक्षिणी युद्धक्षेत्रों से दूर शहर कई दिनों तक अंधेरे में डूबे रहते थे।
You may also like
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –
CWC 2025: टैमी ब्यूमोंट की शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 245 रन का लक्ष्य
घर में नकद रखने की सीमा: जानें नियम और संभावित दंड
बिक्रम विधानसभा में 10 साल बाद कमल खिलेगा या फिर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक? –
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' का बॉक्स ऑफिस सफर समाप्त