Next Story
Newszop

रिसर्च में हुआ खुलासा: पति का पाद सूंघने से बढ़ सकती है आपकी उम्र ...

Send Push


शादी के बाद पति-पत्नी जब एक साथ रहते हैं तो उन्हें एक-दूसरे की सभी आदतों का पता चल जाता है. कुछ आदतें ऐसी ही होती हैं, जिससे समझौता कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. पत्नियों को पतियों की बहुत सी आदतें परेशान कर देती हैं. पत्नी को पति की एक आदत सबसे ज्यादा बुरी लगती है. लेकिन यही आदत उनकी उम्र लंबी कर सकती है.


हाल ही में शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च किया, जिसमें यह पाया गया कि पाद में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले तत्व होते हैं. महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का पेट ज्यादा फूलता है और इसी वजह से महिलाएं पति के पादने की आदत से परेशान भी रहती हैं. शोध में यह पाया गया कि पाद से निकलने वाली गैस में हाइड्रोजन सल्फाइड नामक रासायनिक यौगिक होता है, जो बेहद कम मात्रा में होने पर सेहत को फायदा पहुंचाता है.

हाइड्रोजन सल्फाइड बदबूदार होती है. लेकिन इसमें एंटीऑक्सीडेंट और कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जिससे सेहत को काफी लाभ होता है. कई अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि हाइड्रोजन सल्फाइड बढती उम्र में होने वाली बीमारियों में भी लाभदायक होती है और इससे इंसान की उम्र कुछ सालों तक बढ़ सकती है.


इसको पढ़ना ना भूले..


Also Read: 


Also Read: 

Also Read: 

Loving Newspoint? Download the app now