परिवार नहीं चाहता था कि वो इस्लाम कबूल करें. हाल ही में पूरे सफर के दौरान एआर रहमान के करीबी रहे फिल्ममेकर राजीव मेनन ने उनके धर्म परिवर्तन की जर्नी के बारे में खुलकर बात की.
O2 इंडिया के साथ बात करते हुए राजीव मेनन ने कहा कि उन्होंने ही दिलीप कुमार उर्फ एआर रहमान की धर्म परिवर्तन में मदद की थी. फिल्ममेकर के मुताबिक जिन फकीर ने एआर रहमान से इस्लाम कबूल कराया था उन्हें हिंदी नहीं आती थी. ऐसे में राजीव को सारी चीजें ट्रांसलेट करनी पड़ी थी.
एआर रहमान के खिलाफ था परिवार
वो कहते हैं कि एआर रहमान पर परिवार की तरफ से काफी प्रेशर था. उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो हिंदू से मुस्लिम बनें. सिंगर की बहन की शादी में उनके धर्म परिवर्तन की वजह से काफी मुशिकलें होतीं इन सारी चीजों से सिंगर पर काफी दबाव बनाया जा रहा था.
धर्म बदल अल्लाह के करीब महसूस करते हैं सिंगर
राजीव मेनन के मुताबिक जिंदगी के उस सबसे मुश्किल दौर में सिंगर के संगीत ने उनकी काफी मदद की थी. वो कहते हैं कि कंपोजर को मुश्किल समय में संगीत में सुकून मिला. संगीत के साथ अपने रिश्ते के चलते उन्हें सुकून औऱ शांति मिली. उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने हिंदुस्तानी संगीत और कव्वालियों की उनकी खोज को गहरा किया, जिससे उनका म्यूजिक और समृद्ध हुआ. एआर रहमान का सफर साउथ के बाकी म्यूजिक कंपोजर्स से काफी अलग था क्योंकि उन्हें नॉर्थ में भी काफी पसंद किया गया.
हाल ही में एआर रहमान अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में बने हुए थे. सिंगर औऱ कंपोजर की तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. हालांकि वो डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार हो गए थे और अब उनकी हालत बेहतर है.
You may also like
एनआरएचएम घोटाले में प्रमोद सिंह सहित तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
पूर्व सांसद के निधन पर प्रदेश कांग्रेस में शोक
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के पास किया प्रदर्शन
गाँव स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने इसके लिए पंच-सरपंच बेहतर कार्य करें: मंत्री पटेल